भारत में तेज़ी से सिमट रहे हैं ये ईसाई समुदाय

टॉलीगंज होम, कोलकाता, 1981

इमेज स्रोत, @KARAN KAPOOR

इमेज कैप्शन,

टॉलीगंज होम, कोलकाता, 1981

लंदन में रहने वाले फ़ोटोग्राफ़र करण कपूर ने भारत में तेज़ी से ख़त्म हो रहे कुछ ईसाई समुदायों के अंदर झांकने की कोशिश की है.

ये ईसाई समुदाय तेज़ी से बदलते हुए समय के साथ अपनी पहचान बरक़रार रखने की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं.

कपूर ने एंग्लो-इंडियन समुदाय और गोवा के कैथोलिक संप्रदाय की ख़ूबियों पर अपने कैमरे को फ़ोकस किया है.

करण ख़ुद एंग्लो-इंडियन हैं. वे अपने समय के स्टार रहे शशि कपूर और '36 चौरंगी लेन' और 'जुनून' जैसी फ़िल्मों के ज़रिए अपनी छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री जेनिफ़र कैंडल के बेटे हैं.

एंग्लो-इंडियन समुदाय को ब्रिटिश साम्राज्य की निशानी माना जाता है. वहीं गोवा के कैथोलिक पुर्तगाल की धरोहर को समेटने का दावा करते हैं.

करण की ज़्यादातर तस्वीरें 1980 और 1990 के दशक में ली गई थीं. वे लोग, चीजें और जगह इस तरह बदल चुकी हैं कि उन्हें अब पहचानना भी मुश्किल है.

इमेज स्रोत, @KARAN KAPOOR

इमेज कैप्शन,

लवर्स लेन, भायखला, मुंबई

इमेज स्रोत, @KARAN KAPOOR

इमेज कैप्शन,

अंधेरी, मुंबई, 1981

इमेज स्रोत, @KARAN KAPOOR

इमेज कैप्शन,

मिस्टर कारपेंटर, टॉलीगंज, कोलकाता, 1981

इमेज स्रोत, @KARAN KAPOOR

इमेज कैप्शन,

वॉयलेट, अंधेरी, मुंबई, 1982

इमेज स्रोत, @KARAN KAPOOR

इमेज कैप्शन,

इमीलियानो का घर, लुतोलिम, गोवा, 1994

इमेज स्रोत, @KARAN KAPOOR

इमेज कैप्शन,

लुतोलिम, गोवा के एक भोज में एक नेत्रहीन संगीतकार, 1994

इमेज स्रोत, @KARAN KAPOOR

इमेज कैप्शन,

गोवा के एक भोज में युवा प्रतिभागी, 1994

इमेज स्रोत, @KARAN KAPOOR

इमेज कैप्शन,

लुतोलिम, गोवा, 1994

इमेज स्रोत, @KARAN KAPOOR

इमेज कैप्शन,

रैचल सेमिनरी, गोवा, 1994

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)