ब्रिटिश सांसद के हत्यारे को उम्र क़ैद

इमेज स्रोत, PA
ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सांसद जो कॉक्स की हत्या करने के आरोप में थॉमस मायर को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई है.
दो बच्चों की मां जो कॉक्स की इसी साल 16 जून को बिर्स्टाल, वेस्ट यॉर्कशायर में गोली और चाकू मार कर हत्या कर दी गई.
तब यूरोपीय संघ से बाहर होने के मुद्दे पर जनमत संग्रह में एक हफ़्ता बाकी था और जो कॉक्स इस बात के लिए अभियान चला रही थी कि ब्रिटेन को संघ में बने रहना चाहीए.
इमेज स्रोत, PA
"ब्रिटेन फर्स्ट" का नारा लगाते हुए 53 साल के मायर ने कॉक्स पर हमला किया लेकिन सज़ा सुनाने वाले जज ने कहा कि असल में "देशभक्त" मिसेज कॉक्स थीं, मायर नहीं.
अभियोजकों ने कहा है कि मायर नफरत से प्रेरित थे और उनका अपराध "आतंकवाद से कम कुछ भी नहीं" है.
बेटले और स्पेन की सांसद 43 साल की मिसेज कॉक्स अपने निर्वाचन क्षेत्र जा रही थीं तभी उनके दो सहयोगियों के सामने उन पर हमला हुआ.
मायर ने पहले पहले उन पर राइफल से गोल चलाई और फिर छूरे से हमला किया, 78 साल के बर्नार्ड केनी ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.
मायर के घर पर छापे में पुलिस को नाजियों से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले.