मुंबई के ओशिवारा इलाके में आग, एक की मौत, 14 ज़ख़्मी
- सुशांत मोहन
- बीबीसी संवाददाता, मुंबई

दमकल की छह गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया.
मुंबई के ओशिवारा इलाके के टिंबर मार्केट में शुक्रवार को लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कम से कम 14 लोग ज़ख़्मी हो गए हैं. 21 लोग मामूली रूप से ज़ख्मी हुए हैं.
ओशिवारा के रिलीफ़ रोड के इस इलाके में झुग्गी बस्तियां हैं जो आग से प्रभावित हुई .
आग बुझाने में लगी दमकल की पांच गाड़ियों ने बड़े हिस्से की आग पर काबू कर लिया है.
मुंबई के ओशिवारा इलाके में लगी आग में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका.
संकरा इलाका होने की वजह से दमकलकर्मियों को आग बुझाने के काम में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
दमकल अधिकारियों के प्रारंभिक आकलन के मुताबिक आग किसी ढाबे से शुरू हुई. वहां करीब पांच सिलेंडर रखे थे जिनमें विस्फोट होने से आग भयानक हो गई.
टिंबर मार्केट होने की वजह से आग तेज़ी से फैल गई.
मार्केट में क़रीब 70 दुकानें हैं जहां लकड़ी का सामान रखा था. ये सामान आग में बुरी तरह जल गया है.
मुंबई के ओशिवारा इलाके में आग लगने के बाद अफ़रा-तफ़री की स्थिति बन गई.
टिंबर मार्केट एसोसिएशन के मुताबिक लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. ट्रेड यूनियन के आकलन के मताबिक करीब 50 लाख रुपये का सामान जल गया है.
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में बहुत सारा सामान गैरकानूनी तरह से रखा हुआ था. इसलिए फिलहाल स्थानीय लोग नुकसान के बारे में ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं.
ये मुस्लिम बहुल इलाका है और जुमे की वजह से मार्केट की मस्जिद के आस-पास काफी लोग जमा थे. आग फैलते ही लोग घबरा गए और अफ़रा-तफ़री मच गई.