जब अक्षय को स्कूल से निकाला गया

इमेज स्रोत, Crispy Bollywood
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बताया कि प्यार का पहला अनुभव उन्हें तब हुआ जब वो मराठी क्लास के दौरान अपने मराठी टीचर के ही आशिक हो गए.
अक्षय का पहला प्यार उनकी स्कूल की मराठी टीचर थी.
उन्होंने स्टूडेंट और टीचर के क्रश को लेकर बनी मराठी फ़िल्म 'कौल मनाचा' के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर अपनी ज़िंदगी की इन यादों को सबसे साझा किया.
उन्होंने बताया, "उस वक़्त मैं छठवीं क्लास में पढ़ता था और मराठी पढ़ानेवाली टीचर मुझे बेहद पसंद थी, ये बात मेरे क्लास के दोस्तों को भी पता थी. लेकिन जब मैंने टीचर को आई लव यू कहकर उनसे शादी की बात कही तो मुझे सजा दी गई. मुझे 2 दिनों के लिए स्कूल से बाहर निकाल दिया गया था."
इमेज स्रोत, Crispy Bollywood
मराठी फ़िल्म के म्यूजिक के लॉन्च पर अक्षय कुमार और डिंपल कपाड़िया
मराठी फ़िल्म इंडस्ट्री के निरंतर बढ़ते कदम के बारे में अक्षय का कहना है, "मराठी फ़िल्म इंडस्ट्री हिंदी सिनेमा से भी बड़ी इंडस्ट्री है. क्योंकि हिंदी इंडस्ट्री में फ़िल्मों का बजट ज़्यादा लेकिन फायदा उम्मीद से कम होता है. जबकि मराठी फ़िल्में कम बजट में भी काफ़ी मुनाफ़ा दे जाती हैं."
म्यूज़िक लॉन्च पर अक्षय के साथ डिंपल कपाडिया भी मौजूद थीं.
इमेज स्रोत, Crispy Bollywood
डिंपल कपाडिया ने भी मराठी फिल्म उद्योग की प्रगति पर संतोष जताया और कहा, "मराठी में हिंदी के मुकाबले बेहतर फिल्में बन रही हैं. मुझे मराठी इंडस्ट्री से काफी उम्मीदें है."
फ़िल्म 'कौल मनाचा' एक मराठी फैमिली ड्रामा है. यह फ़िल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होगी.