सर्जिकल स्ट्राइक पर फिदा हुआ बॉलीवुड
- सुनीता पांडे
- मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, AFP
उड़ी हमले के बाद नियंत्रण सीमा के पार भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूरे बॉलीवुड का उत्साह भी चरम पर है.
अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, अक्षय कुमार सहित तमाम बड़े सितारों ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई का समर्थन किया है.
महानायक अमिताभ बच्चन ने इस कार्रवाई के लिए सेना का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है, "भारतीय सेना से पंगा लेना दुश्मनों के लिए आसान नहीं होगा."
इमेज स्रोत, Twitter
वहीं शाहरुख़ ख़ान ने इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, ''हमें अपनी सेना पर गर्व है. मैं अपनी सेना की सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं.''
इमेज स्रोत, SPICE PR
सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन करते हुए रितेश देशमुख, वरुण धवन, मधुर भंडारकर और सुनील शेट्टी ने भी सेना और सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
वहीं फरहान अख़्तर ने चरमपंथी गतिविधियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया है.
इमेज स्रोत, Twitter
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है, "आंतक के ख़िलाफ़ इस सफल कार्रवाई के लिए भारतीय सेना का शुक्रिया. मुझे खुशी है कि सरकार ने सही समय पर सही कदम उठाया.''
लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "मुझे अपने वीर जवानों, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पर गर्व है."
इमेज स्रोत, Raindrop
अपनी फ़िल्म 'फ़ोर्स-2' का प्रमोशन करने पहुंचे जॉन अब्राहम ने कहा, "भारत सरकार को ये काम बहुत पहले ही करना चाहिए था. अब वक्त आ गया है जब हम दुश्मनों को उसी की भाषा में जवाब दें. भारत को अपने विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास करवा देना चाहिए."
इमेज स्रोत, AFP
इस मौके पर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी जॉन के सुर में सुर मिलाते हुए कहा, "हमें भारत सरकार का शुक्रगुज़ार होना चाहिए कि उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है. हमें आतंकवादियों की गोली का जवाब गोली से ही देना चाहिए. भारत-पाक सीमा पर होने वाली चरमपंथी कार्रवाइयों के कारण हमें लगातार नुक़सान उठाना पड़ रहा है. अब इसे और सहन नहीं किया जा सकता."
'फ़ोर्स 2' में खलनायक की भूमिका निभा रहे ताहिर भसीन सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहते हैं, "दुनिया में हमारे देश की छवि एक कमज़ोर राष्ट्र की बनती जा रही है. अगर कोई हम पर हमला करता है तो हमें पूरी ताकत के साथ उसका जवाब देना ही होगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)