पाक कलाकारों पर बॉलीवुड की स्वरा भास्कर

इमेज स्रोत, Crispy Bollywood
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा है कि "कला के क्षेत्र में राजनीति का हावी हो जाना अच्छे संकेत नहीं है."
पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर बॉलीवुड में आ रहे नए-नए बयानों के बारे में वो कहती है कि "कला और कलाकारों को राजनीति से मत जोड़िए."
जम्मू-कश्मीर में हुए उड़ी हमले को लेकर पाक कलाकारों की ओर से किसी तरह का बयान नहीं आया है.
स्वरा कहती हैं, "हमले में 19 भारतीय जवानों के मारे जाने के संदर्भ में पाकिस्तानी कलाकारों का कुछ भी कहने से बचना उनकी असहाय स्थिति को दिखाता है."
इमेज स्रोत, CRISPY BOLLYWOOD
रक्षा विश्लेषक उदय भास्कर की बेटी स्वरा कहती हैं, "जिस तरह सैनिकों को मारा गया, वह बेहद शर्मनाक है. यह पूरा मामला हमारे लिए बहुत भावनात्मक है. इस वक़्त पूरे देश की नाराज़गी बिल्कुल जायज़ भी है. लेकिन हर किसी को इस प्रकरण से जोड़ना सही नहीं."
'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु' और 'नील बटे सन्नाटा' जैसी फिल्मों में काम कर वाह वाही बटोर चुकीं स्वरा के मुताबिक़, "मुझे लगता है कि पटकथा के मामले में मैं काफ़ी लकी हूं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इतना काम मिला और मैंने हमेशा अच्छी पटकथाओं को तवज्जो दी."
स्वरा जल्द ही एक वेब सीरीज 'इट्स नॉट दैट सिंपल' में बोल्ड किरदार में नज़र आएंगी. उनके मुताबिक़ यह वेब सीरीज़ एकदम नई और अनूठी है.
इसके अलावा स्वरा जल्द ही 'अनारकली आरावाली', 'टिकुली एंड लक्ष्मी बम', 'बी रेडी वेडिंग' जैसी फ़िल्मों में भी नज़र आएंगी.