करण के समर्थन में और विरोध में कौन-कौन?

इमेज स्रोत, DHARMA PRODUCTIONS
करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' पाकिस्तानी कलाकार फ़वाद ख़ान की मौजूदगी को लेकर विवाद में फंस गई है.
उड़ी हमले के बाद पनपे भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद कई लोगों ने पाकिस्तानी कलाकारों वाली हिंदी फ़िल्मों का विरोध करने की बात कही है.
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 'ऐ दिल है मुश्किल' फ़िल्म को सिनेमाहॉल में ना चलने देने की चेतावनी दी है.
बॉलीवुड भी इस मुद्दे पर बंटा हुआ नज़र आ रहा है. जहां कई लोगों ने इस मुद्दे पर करण जौहर और उनकी फ़िल्म का समर्थन किया है और कहा है कि उन्हें बेवजह बलि का बकरा ना बनाया जाय तो वहीं कई कलाकारों और फ़िल्मकारों ने करण जौहर का विरोध भी किया है. एक नज़र उन हस्तियों पर जो करण के समर्थन में हैं और उन पर जो विरोध में हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)