सलमान ख़ान हैं मेरे फ़ेवरिट: सायशा सहगल
- सुनीता पांडेय
- बीबीसी हिंदी के लिए

इमेज स्रोत, Bollywood Aajkal
अजय देवगन की फ़िल्म 'शिवाय' से बॉलीवुड में क़दम रखने वाली सायशा सहगल का कहना है कि बतौर निर्देशक वो अजय देवगन की बेहद इज्ज़त करती हैं लेकिन उनके फ़ेवरिट सलमान ख़ान हैं.
अभिनेता सुमित सहगल की बेटी और रिश्ते में दिलीप कुमार की नातिन सायशा के मुताबिक़, "मैं सलमान ख़ान से पहली बार नानाजी (दिलीप कुमार) के जन्मदिन पर मिली थी. उनसे मिलने के बाद मैंने तय कर लिया कि मैं बॉलीवुड में ही करियर बनाउंगी."
सायशा कहती हैं, "सलमान ख़ान को कला की परख है. सालों में हमारे संबंध ऐसे बन चुके हैं, जैसे मैं उन्हें कभी भी फोन करके पूछ सकती हूं कि मुझे यह फ़िल्म करनी चाहिए या नहीं. मैं उनसे सलाह ले सकती हूं. मेरे ख़्याल से मैं लकी हूं जो ऐसा कर सकती हूं."
19 साल की सायशा ने सलमान के साथ काम करने की इच्छा जताते हुए कहा, "वो बहुत ही शानदार शख्स हैं, वो मेरे फेवरिट हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं. इतना ही नहीं मैं ऑनस्क्रीन सलमान के साथ रोमांस भी करना चाहती हूं."
इमेज स्रोत, Bollywood Aajkal
फ़िल्म के निर्देशक अजय देवगन के साथ सायशा सहगल
अजय देवगन के निर्देशन में अपनी शुरुआत करने वाली सायशा का अजय को लेकर कहना है कि, "अजय सर कई सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं. वह काफी अनुभवी हैं, लिहाजा वह बखूबी जानते हैं कि उन्हें कलाकारों से कैसा अभिनय चाहिए."
सायशा कहती हैं, "वह कलाकारों से सर्वश्रेष्ठ काम लेना जानते हैं और यही चीज उन्हें एक कलाकार से निर्देशक बनाती है. वे बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक हैं."
बहरहाल सायशा सलमान से ऑफर मिलने का इंतज़ार कर रही हैं.