हीरोइन को भी 'मां-बाप को जवाब देना पड़ता है'
- सुप्रिया सोगले
- मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, Spice PR
युवाओं के बीच बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को इन दिनों देश में भुखमरी की चिंता सता रही है.
वो दूसरी अभिनेत्रियों की तरह बॉलीवुड में नंबर वन की कुर्सी हासिल करने के बजाय देश से भूख की समस्या को ख़त्म होते देखने की ख़्वाहिश रखती हैं.
'आशिक़ी 2', 'एक विलन', 'ए बी सी डी 2' जैसी सफल फ़िल्मों से फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कर चुकी श्रद्धा कपूर के मुताबिक़, "एक्टिंग उनका पेशा है, लेकिन इस क्षेत्र में उनके अरमानों की ऊंचाई बहुत बड़ी नहीं है. मैं अपने देश को भूख से पूरी तरह मुक्त करने की तमन्ना रखती हूं."
अपनी आगामी फ़िल्म 'रॉक ऑन 2' के सिलसिले में बीबीसी से रूबरू हुई श्रद्धा कपूर का कहना है कि, "फ़िल्म इंडस्ट्री में टाइपकास्ट होना इतनी बुरी चीज़ नहीं है, बल्कि मुझे तो 'गर्ल नेक्स्ट डोर' की उपाधि बेहद पसंद है."
श्रद्धा कहती हैं कि, "अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई तो एक जैसे किरदार करने में कोई हर्ज़ नहीं होगा. इस बात से उन्हें बिलकुल ऐतराज़ नहीं अगर उन्हें टाइपकास्ट कर दिया जाए."
इमेज स्रोत, Spice PR
श्रद्धा कपूर कहती हैं "यह लोगों का भ्रम है कि दो अभिनेत्रियां आपस में दोस्त नहीं बन सकती" और अभिनेता वरूण धवन को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताती हैं.
सह कलाकारों से अक्सर लिंकअप की ख़बरों से सुर्खियां बटोरने वाली श्रद्धा का हाल ही में फ़रहान अख़्तर के साथ भी नाम जोड़ा गया.
पर श्रद्धा का कहना है कि, "मुझे अक्सर लिंकअप की ख़बरें परेशान करती है, क्योंकि ऐसी ख़बर हम कलाकारों के काम के साथ अन्याय है. हमारे घर पर भी माता-पिता है, जिन्हें हमें जवाब देना पड़ता है. फ़िलहाल मैं सिंगल हूं और सिर्फ़ फ़िल्म के साथ रोमांस कर रही हूं."
इमेज स्रोत, Spice PR
'आशिक़ी 2' के बाद श्रद्धा कपूर एक बार फिर 'रॉक ऑन 2' में गायिका का किरदार निभा रही है.
फ़िल्म में श्रद्धा कपूर के साथ फ़रहान अख़्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई भी अहम भूमिका में दिखेंगे. फ़िल्म 11 नवंबर को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)