'फिर कॉफ़ी पिला रहे हैं करण जौहर'
- संजय मिश्रा, मुंबई
- बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, Image copyrightAFP
निर्माता-निर्देशक करण जौहर की गरमा गरम कॉफ़ी की चुस्कियों का लुत्फ़ उठाने के लिए बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा तैयार हो जाता है.
फिर चाहे गरम कॉफ़ी की चुस्कियों से कई सितारों का मुँह ही क्यों ना जल गया हो.
यही वजह है कि करण फिर से तैयार हैं नए सीज़न 5 के साथ.
इमेज स्रोत, AFP
करण की कॉफ़ी के इस सीज़न के पहले मेहमान हैं शाहरुख़ खान और आलिया भट्ट.
पिछले चार सीज़ंस में करण के सवालों के जवाब देकर तमाम सितारे सुर्खियां बटोर चुके हैं.
वहीं कुछ विवाद भी सामने आए. तो आइए आपको करण की कॉफ़ी से जुड़े पांच विवादों से रूबरू करवाते हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
सलमान खान - करण की कॉफ़ी पीने पहुंचे सलमान खान ने करण के वर्जिनिटी पर पूछे एक सवाल पर मस्ती भरे अंदाज़ में मुस्कुराते हुए कहा था, ''मैं बिल्कुल वर्जिन हूं और मैं बिल्कुल अकेले सोना पसंद करता हूं.'' सलमान का ये बयान महीनों तक सुर्ख़ियों में रहा था.
इमेज स्रोत, AFP
आलिया भट्ट - करण की कॉफ़ी पीने पहुंची आलिया भट्ट से करण ने जनरल नॉलेज के सवाल पूछ लिए जिसका सही जवाब आलिया भट्ट नहीं दे पाईं और शो के बाद सोशल मीडिया पर भी आलिया के सामान्य ज्ञान को लेकर खूब मजाक उड़ाया गया था.
करण की गरम कॉफ़ी से जली आलिया के ज़ख्म आज भी हरे हो जातें हैं जब उनसे कोई सामान्य ज्ञान का कोई सवाल पूछ लेता है.
आमिर खान - लगातार कई बुलावे के बाद चौथे सीज़न में करण की कॉफ़ी पीने पहुंचे आमिर खान से जब करण ने पूछा कि आपको इस शो के लिए कई बार न्योता भेजने के बाद भी आप क्यों नहीं आए.
आमिर ने करण के इस सवाल का जवाब साफ़-साफ़ देते हुए कहा था कि मैं पहले तुम्हें पसंद नहीं करता था इसलिए शो में आने से मना किया था.
इमेज स्रोत, AFP
करीना कपूर और रनबीर कपूर - जब कॉफ़ी विद करण में करीना और रणबीर पहुंचे तो बहन करीना ने रणबीर की खूब खिंचाई की थी.
यही नहीं शो के रैपिड फायर राउंड में करण ने जब करीना से पूछा कि अगर वो किसी के साथ समलैंगिक रिश्ता बनाना चाहेंगी तो वो कौन होगी.
करण के इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा था कि वो समलैंगिक रिश्ता सिर्फ़ अपनी 'भाभी' कटरीना कैफ़ के साथ ही बनाना चाहेंगी.
साथ ही ये भी बता दिया था कि जब रणबीर और कटरीना की शादी होगी तो किन गानों पर जमकर नाचेंगीं.
सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण - करण के शो में पहुंची सोनम और दीपिका ने रणबीर कपूर को लेकर कई ताने मारे थे.
इन तानों से सबसे ज़्यादा नाराज़ हुए ऋषि कपूर ने ट्विटर के ज़रिए सोनम और दीपिका के प्रति कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अपनी भड़ास निकाली थी.
इमेज स्रोत, NG ENTERTAINMENT
अब शाहरुख़ और आलिया भट्ट के साथ करण विद कॉफ़ी सीज़न 5 का पहला एपिसोड चर्चा में बना हुआ है.
इमेज स्रोत, colors screen
वजह है करण ने शाहरुख़ से एक सवाल उनकी बेटी सुहाना के बारे में पूछ लिया कि अगर आपकी बेटी को कोई किस करने की कोशिश करता है तो आप क्या करेंगे.
शाहरुख़ ने जवाब में कहा की वो सामने वाले के होंठ मसल देंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)