नोट की चोट से घायल बॉक्स ऑफ़िस
- सुनीता पाण्डेय
- मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, Sunita Pandey
केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों पर जो बैन लगाया है उसकी असर फ़िल्मी कारोबार पर भी पड़ रहा है.
इस बैन का ख़ामियाजा करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय' को उठाना पड़ा.
थिएटरों के बड़े नोट को स्वीकार करने से इंकार किए जाने के बाद आम दर्शक सिनेमाघरों से दूर ही नज़र आए.
हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को बैंकों ने पुराने नोटों की अदला-बदली शुरू कर दी थी, लेकिन बैंकों के बाहर भारी भीड़ के कारण दर्शकों ने पैसे फिल्मों के बजाय दूसरी जरूरी चीजों के लिए बचाकर रखना ही ठीक समझा.
एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड्स और ऑनलाइन बुकिंग के ज़रिए कुछ दर्शक ज़रूर फ़िल्म देखने पहुंचे लेकिन उनकी संख्या ज़्यादा नहीं थी.
इमेज स्रोत, Sunita Pandey
शुक्रवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'रॉकऑन2' के अलावा रोनित रॉय स्टारर फ़िल्म 'डोंगरी का राजा' को भी इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल स्क्रीन थिएटर भी खाली ही नज़र आए.
नोटों की इस समस्या को देखते हुए इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली फ़िल्म '30 मिनट्स' और 'सांसें' की रिलीज़ को टाल दिया गया है.
फ़िल्म 'सांसें' के निर्माता गौतम जैन के मुताबिक़, "आम दर्शक इस हफ़्ते नोट बदलवाने और ज़रूरी चीजों पर पैसे खर्चने में व्यस्त होंगे. इसलिए फ़िलहाल फ़िल्म को रिलीज़ करना कारोबारी नज़रिए से जोखिम भरा हो सकता है."
एसआरएस सिनेमा के मैनेजर आश्विनी सिंह कहते हैं, "नोट की समस्या आने से कैश से टिकट बुक कराने वालों की संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आ गई है. क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक कराने वालों की संख्या भी कुछ खास नहीं रही."
एसआरएस सिनेमा के मुंबई के अलावा पुणे, चेन्नई, कोलकाता, बंगलुरु, हैदराबाद, गुड़गांव, गाज़ियाबाद, गोरखपुर, लुधियाना सहित देश के 12 शहरों में 62 स्क्रीन हैं.
इमेज स्रोत, Sunita Pandey
मुंबई के बड़े मल्टीप्लेक्स, पीवीआर, मूवी मैक्स और सिनेमैक्स के सामने दर्शक पुराने नोटों के ज़रिए टिकट ख़रीदने की कोशिश करते नज़र आए, लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा.
आईपी सिनेमा में फ़िल्म के सामने खड़े विनोद पांडे बताते हैं, "रेलवे और अस्पतालों में अब भी पुराने नोट लिए जा रहे हैं. यही सोच कर हमें लगा कि शायद यहां भी बात बन जाए. पर अफ़सोस पुराने रुपए लेकर टिकट देने से यहां साफ़ इंकार कर दिया गया."
वहीं मूवी मैक्स की लाइन में खड़े रवि राजवीर बताते हैं कि, "वो दो दिन से सिनेमा हॉल आकर लौट रहे हैं क्योंकि उनके पास पुराना 500 रुपए का नोट है. नए नोट के लिए बैंक में बहुत लंबी क़तार है और फ़िलहाल वो कार्ड स्वैप नहीं करना चाहते."
इमेज स्रोत, Sunita Pandey
जानकार कह रहे हैं कि इस हफ़्ते बॉक्स ऑफिस का मौसम सुस्त रहने के पूरे आसार हैं.