'श्रीदेवी की नकल नहीं की है'
- सुप्रिया सोगले
- मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, Spice PR
आपको याद होगा कि फ़िल्म 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी पर गाना 'काटे नहीं कटते...' फिल्माया गया था. ये गाना आज भी बॉलीवुड में एक मिसाल की तरह है.
लेकिन अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इस मिसाल को अपनी फ़िल्म 'फ़ोर्से-2' में बेमिसाल बनाने की कवायद में जुटी हैं.
फ़िल्म 'फ़ोर्से-2' में इसी गाने को 'ओ जानिया..' के रूप में पेश किया गया है.
इस बारे में सोनाक्षी कहती हैं कि, "श्रीदेवी जी ने जो किया है, मेरा उसको रिप्लेस करने का कोई इरादा नहीं है. उनका 'काटे नहीं कटते..' डांस एक मिसाल है और उनके जैसा या फिर उसके आस पास कोई भी नहीं पहुंच सकता."
नया वर्जन 'ओ जानिया..' शानदार है, पुराने गाने को थोड़ा-सा अपडेट किया है और आजकल चलन वाले इडीएम संगीत के साथ इसे नए कलेवर में पेश किया है.
18 नवंबर को रिलीज हो रही 'फोर्स-2' को वायाकॉम-18 मोशन पिक्चर ने सनसाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और जेए इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है.
विपुल अमृतलाल शाह और जॉन अब्राहम फ़िल्म के निर्माता हैं. अभिनव देव का निर्देशन है.
इमेज स्रोत, UNIVERSAL PR
सोनाक्षी सिन्हा की पिछली फ़िल्म 'अकिरा' में उन्होंने अपने दमदार एक्शन से लोगों की बोलती कर दी थी.
लेकिन फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.
सोनाक्षी को पूरा भरोसा है कि जॉन के साथ फोर्स के इस सिक्वेल में उनका एक्शन एक बार फिर सबकी बोलती बंद कर देगा.