'नोटबंदी से फ़िल्म फ़्लॉप लेकिन देश का भला'
- सुप्रिया सोगले
- मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, Raindrop Media
फ़िल्म 'कहानी-2' में अर्जुन रामपाल
'रॉक ऑन' के सीक्वल में काम करने के बाद अर्जुन रामपाल जल्द ही सुजॉय घोष की फ़िल्म 'कहानी' के सीक्वल 'कहानी-2: दुर्गा रानी सिंह' में पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह के किरदार में नज़र आएंगे.
फ़िल्म के सीक्वल में काम करने को लेकर अर्जुन रामपाल का कहना है, "किसी अभिनेता के लिए किसी फ़िल्म के सीक्वल में काम करना बड़ी चुनौती का काम होता है. वो भी तब, जब पहली फ़िल्म दर्शकों के ज़ेहन में अपनी छाप छोड़ जाए."
उन्होंने कहा, "वास्तविक फ़िल्म में दर्शक किरदारों से जुड़ जाते हैं और दूसरी बार काम करते हुए अभिनेताओं को किरदारों की वास्तविकता बरक़रार रखनी होती है.''
इमेज स्रोत, Raindrop Media
फ़िल्म 'कहानी-2' में विद्या बालन
फ़िल्म 'कहानी-2' के सिलसिले में बीबीसी से रूबरू हुए अर्जुन रामपाल का कहना है, "इस फ़िल्म में मेरा जो किरदार है, वैसा मैंने पहले कभी नहीं किया. इस फ़िल्म का ऑफ़र जब मुझे मिला तो मैं ख़ुद ही सन्न रह गया. यह किरदार मेरे करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकता है."
अर्जुन की पिछली फ़िल्म 'रॉक ऑन 2' बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी.
अर्जुन का कहना है, "नोटबंदी की घोषणा का इस फ़िल्म के कारोबार पर भी असर पड़ा, लेकिन मुझे इससे कोई शिकायत नहीं. फ़िल्म को नुकसान हुआ, लेकिन देश का तो भला होगा."
इमेज स्रोत, SPICE PR
फ़िल्म: रॉक ऑन 2
फ़िल्म 'कहानी 2 दुर्गा रानी सिंह' की नायिका विद्या बालन को लेकर अर्जुन रामपाल का कहते हैं, "विद्या ज़बरदस्त ऐक्ट्रेस हैं. लेकिन जब वो सेट पर होती हैं, बिलकुल बच्ची बन जाती हैं."
इस फ़िल्म के दौरान अर्जुन विद्या के कमिटमेंट और परफॉर्मेंस से काफ़ी प्रभावित नज़र आए.
अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अनुभव पर अर्जुन कहते हैं, "जब मैंने पहली बार उनके साथ फ़िल्म 'आंखें' में काम किया तब मैं काफ़ी नर्वस था. मैं बस एक नेत्रहीन की तरह अपना रोल निभा रहा था. ये फ़िल्म मेरे करियर की सबसे रोमांचक फ़िल्मों में से एक थी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)