छोटे पर्दे के सिर चढ़ा 'नागिन' का नशा
- सुनीता पांडेय
- बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, colors
छोटे पर्दे पर हर दिन धारावाहिक हिट या फ्लॉप होता रहता है और टीआरपी इसका पैमाना माना जाता है.
जो सीरियल पिछले हफ्ते टॉप टीआरपी लिस्ट होता है, मुमकिन है कि अगले हफ़्ते गायब हो जाए.
दर्शक तय करते हैं कि वो कौन-से धारावाहिक को टॉप लिस्ट में रखना चाहते हैं और कौन-से शो को बाहर करना चाहते हैं.
इस हफ़्ते की बात करें, तो कलर्स चैनल के तीन धारावाहिक टॉप थ्री में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. चैनल की टीआरपी भी नंबर वन पर पहुंच गई है.
इस हफ़्ते भी दर्शकों की चहेती 'नागिन 2' पहले पायदान पर डटी हुई है.
धारावाहिक में यामिनी की पार्टी में पहुंचे रॉकी और शिवांगी रोमांटिक डांस कर रहे हैं. जिन्हें देख सेशा जल गई है और जैसे ही नागिन बनकर डंसने वाली है, गाना बंद हो जाता है.
अब सेशा अपने प्रेमी रॉकी को पाने के लिए कौन सी साज़िश रचेगी, ये वक़्त बताएगा.
वहीं कलर्स का चर्चित धारावाहिक 'शक्ति-अस्तित्व के अहसास की' टीआरपी सूची में दूसरे पायदान पर है. अब इस कहानी में दिलचस्प मोड़ आ गया है.
इमेज स्रोत, colors
बता दें कि शुरुआत से ही लीड रोल निभा रही सौम्या को एक ट्रान्सजेन्डर दिखाया गया, जिससे वो खुद भी अंजान है.
सौम्या के पति हरमन के साथ उनका रोमांटिक ट्रैक दिखाया जा रहा है. लेकिन सौम्या के साथ हरमन की लव स्टोरी आखिर कैसे पूरी होगी?
धारावाहिक में जल्द इस सच्चाई से पर्दा उठेगा कि सौम्या किन्नर नहीं है. सच्चाई जानकर हरमन के अलावा घरवालों का क्या रिएक्शन होगा? ये देखना रोमांचक होगा.
इस हफ़्ते तीसरे पायदान पर कलर्स चैनल के धारावाहिक 'उड़ान' ने अपनी जगह बनाई है.
इससे पहले 'उड़ान' टीआरपी के टॉप थ्री में कभी उड़ान नहीं भर सका था. इसकी वजह है सूरज-चकोर और विवान-इमली के बीच बढ़ती नजदीकियां.
धारावाहिक में क्लाइमेक्स दिखाया जा रहा है, जहां चकोर और सूरज गुंडों की धुनाई करते नज़र आ रहे हैं.
लेकिन कुछ गुंडों ने उन्हें किडनैप कर लिया. अब गुंडों से ये लोग कैसे बचेंगे, देखना दिलचस्प होगा.
अगर बात करें सोनी चैनल की तो 'कपिल शर्मा शो' के डॉक्टर मशहूर गुलाटी और बंपर ने इस शो में चार चाँद लगा दिए हैं.
इमेज स्रोत, Sony
शो ने दर्शकों को लोट-पोटकर हंसने पर मजबूर कर दिया था. सलमान खान का 'बिग बॉस सीज़न 10' दर्शकों पर अपना जादू दिखाने में अब भी नाकाम साबित हो रहा है.
इस बार बिग बॉस का टीआरपी सूची से दूर-दूर तक नाता जुड़ता नहीं दिख रहा.
चैनलों की टीआरपी की बात की जाए तो इस हफ़्ते कलर्स सबसे आगे है. वहीं स्टार प्लस दूसरे पायदान पर तो ज़ी टीवी को पीछे धकेलते हुए सोनी तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.
(सभी तथ्य 'बार्क' की ओर से उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित हैं. 'बार्क' टीआरपी इकट्ठा करने वाली आधिकारिक एजेंसी है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)