युवी को क्लीन बोल्ड करने वाली हेज़ल
- प्रदीप कुमार
- बीबीसी संवाददाता

इमेज स्रोत, Yuvraj Singh Facebook
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. युवराज अपनी मंगेतर हेज़ल कीच से शादी कर रहे हैं.
उन्होंने पिछले साल नवंबर में ही बाली में हेज़ल कीच के साथ अपनी सगाई की घोषणा कर दुनिया को चौंका दिया था.
उन्होंने हेज़ल के साथ अपनी तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा था, "हेज़ल कीच के रूप में मुझे ज़िंदगी भर के लिए दोस्त मिल गया..जैसा कि मेरी मां कहती हैं उनकी ही परछाई."
हालांकि हेज़ल कीच के साथ युवराज के रिश्ते की शुरुआत सगाई से साढ़े चार साल पहले हुई थी, इसमें भी तीन साल तक युवराज हेज़ल कीच का इंतज़ार ही करते रहे.
युवराज के करियर में साल 2011 बेहद ख़ास रहा है, ये वही साल था जब उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल की बदौलत टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई और इसी साल वे कैंसर की चपेट में आ गए थे.
इमेज स्रोत, Yuvraj Singh Facebook
बीमारी ने युवराज को खेल के मैदान से दूर कर दिया था और इसी दौरान किसी पार्टी में युवराज हेज़ल कीच से टकरा गए.
संयोग से साल 2011 में ही हेज़ल कीच सलमान ख़ान और करीना कपूर की फिल्म बॉडीगॉर्ड में नज़र आईं थीं. उनके और सलमान की नज़दीकियों को लेकर बॉलीवुड में गासिप्स का दौर भी चल रहा था.
युवराज ने हेज़ल को कॉफ़ी पीने का निमंत्रण साथ में दे दिया. हेज़ल ने कहा ठीक है, लेकिन हेज़ल अगले तीन साल तक युवी से मिलीं ही नहीं.
इसी दौरान युवराज ने फ़ेसबुक पर देखा कि उनके कॉमन फ्रेंड की सूची में हेज़ल हैं, तो उन्होंने उस दोस्त से अपनी इच्छा जताई कि 'मैं शादी तो इसी लड़की से करूंगा, तुम इससे दूर ही रहना.'
फिर उस दोस्त ने युवराज की मदद की और हेजल और युवराज की दोस्ती हो गई. युवराज के इस दोस्त को हेज़ल अपने भाई जैसा मानती हैं.
इमेज स्रोत, Yuvraj Singh Facebook
युवराज ने हाल ही में कपिल शर्मा के टीवी शो के दौरान बताया कि हेज़ल जब पहली बार मिलीं तो उनके चलने के अंदाज़ से वो ख़ासे प्रभावित हुए. युवराज के मुताबिक वे लड़कों के अंदाज़ में चल रही थीं.
दोस्ती होने के बाद एक साल तक युवराज़ और हेज़ल मिलते रहे और साल 2015 में एक दिन मुंबई में युवराज ने हेज़ल को अपनी मां से मिलवाया.
युवराज के एक साथी क्रिकेटर के मुताबिक मुंबई में हेज़ल को अपनी मां से मिलाने से पहले युवी कहा करते थे कि हेज़ल उनकी मां को पसंद आएगी क्योंकि एकदम उनके जैसी ही है.
युवराज के जीवन पर उनकी मां शबनम सिंह का ख़ासा प्रभाव रहा है. शबनम सिंह को हेज़ल डाउन टू अर्थ भी लगीं.
मां का ग्रीन सिग्नल मिलते ही युवराज ने पहले सगाई की और आज विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. युवराज ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बताया, "मेरी मां ने मुझसे कहा तू तो लड़के जैसी लड़की से शादी करने जा रहा है."
इमेज स्रोत, Hazel Keech Facebook
युवराज तो बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में मशहूर रहे हैं, एक अन्य अभिनेत्री किम शर्मा के साथ उनका चार साल तक अफ़ेयर भी रहा. उनका नाम दीपिका पादुकोण से लेकर नेहा धूपिया तक जुड़ता रहा.
युवराज के एक दोस्त के मुताबिक ये भी वजह रही है कि हेज़ल के साथ अपने शुरुआती दिनों के रिश्ते को युवराज ने सबसे बचाकर रखा, उनके चंद करीबी दोस्तों को ही ये मालूम था कि युवराज, हेज़ल के साथ अपने रिश्ते को लेकर बेहद गंभीर थे.
लेकिन दूसरी ओर, हेज़ल की क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है, उनके लिए युवराज महज एक क्रिकेटर भर थे, भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार नहीं.
हेज़ल वैसे भारतीय मूल की ब्रिटिश हैं, उनके पिता ब्रिटिश हैं जबकि मां भारतीय मूल की मॉरीशस में रहने वाले परिवार से थीं. हेज़ल की मां का रिश्ता बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़ा हुआ है.
इमेज स्रोत, Hazel Keech Facebook
बचपन से ही भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनकी ख़ासी दिलचस्पी थी और उन्होंने ब्रिटेन में रहने के दौरान ही भरतनाट्यम, कथक के साथ बैले और बैली डांस में ट्रेनिंग हासिल की.
हैरी पॉटर सिरीज़ की तीन फ़िल्मों में वे एक्स्ट्रा की भूमिका निभा चुकी हैं. 18 साल की उम्र में हेज़ल वर्ष 2005 में छुट्टियां मनाने के उद्देश्य से भारत आईं लेकिन उन्हें यहां मॉडलिंग और म्यूज़िक वीडियो में काम मिलने लगा और वे यहीं रूक गईं.
अगले ही साल सुपरहिट फ़िल्म सीआईडी के रिमिक्स गाने कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना में उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा. मारूति सुजुकी, कोल्ड ड्रिंक स्प्राइट और विवेल साबुन के विज्ञापन के अलावा भारत मेट्रिमोनियल के विज्ञापन में भी हेज़ल नज़र आईं.
इमेज स्रोत, Hazel Keech Facebook
चश्मा पहने हेज़ल कीच इस तस्वीर में आशीष नेहरा की पत्नी के साथ नज़र आ रही हैं.
साल 2007 में उन्हें तमिल फ़िल्म बिल्ला में ब्रेक मिला. डॉन की रिमेक फ़िल्म में हेज़ल को हेलन का क़िरदार मिला था. साल 2011 में उन्हें बॉलीवुड का सबसे बड़ा ब्रेक मिला जब बॉडीगॉर्ड फ़िल्म में हेज़ल करीना की दोस्त की भूमिका में दिखाई पड़ीं.
साल 2012 में मैक्सिमम फ़िल्म में हेज़ल पर आ अंटे अमलापुरम गाना फ़िल्माया गया लेकिन इसके बाद वो बड़े पर्दे से ग़ायब ही हो गईं.
इसके बाद 2013 में बिग बॉस के सीज़न 7 में भी हेज़ल कीच शामिल थीं, लेकिन पहले ही सप्ताह वो बाहर हो गईं.
हेज़ल को वैसे घूमने का काफ़ी शौक है. क्रिकेट में हेज़ल की दिलचस्पी भले नहीं हो लेकिन उन्होंने तमिलनाडु में सर्फिंग का खेल ट्रेनिंग लेकर सीखा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)