जहां तहां 'करनेवालों को' रोकेंगे सलमान ख़ान

  • सुनीता पाण्डे
  • मुंबई से बीबीसी हिंदीडॉटकॉम के लिए
करन जौहर और सलमान ख़ान.

इमेज स्रोत, AFP

कैमरों के फ्लैश बल्बस और फ़ैंस की तारीफ़ों के आदी सल्लू भाई के लिए रोज़ाना दिखने वाला वो मंज़र बड़ा अजीब था - कुछ लोग आते और उनके घर के सामने सर झुका कर बैठ जाते, अपने पेट की सफ़ाई को.

अपनी कई फ़िल्मों में 'ठंडी हवा का झोंका' बहाने वाले सुपर हीरो को शायद वो (दुर) गंध ख़ुद न पसंद आई और वो जा पहुंचे मुंबई प्रशासन शिकायत लेकर कि उनके घर के सामने जो लोग खुले में शौच कर रहे हैं उससे न सिर्फ़ गंदगी फैल रही है बल्कि उनको डर है कि ये बीमारियों की वजह भी बन सकती है.

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने सलमान ख़ान से कहा क्यों न वो म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनें, शायद उनके कहे का लोगों पर वो असर पड़े जो दूसरों के संदेश का अब तक नहीं हो सका है.

बीएमसी अधिकारी किरण दिघावकर 'उम्मीद करते हैं कि लोग अपने प्रिय अभिनेता की सलाह पर ज़रूर अमल करेंगे.'

सलमान जल्द ही म्यूनिसिपल कमिश्नर अजय मेहता के साथ बैठकर खुले में शौच के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे कैंपेन पर बातचीत करेंगे, जहां आगे का प्लान भी तय किया जाएगा.

इमेज स्रोत, AFP

सलमान की चैरिटी संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन, कार्पोरेशन को पांच मोबाइल टॉयलट वैन भी दान में दे रही है. एक वैन में पांच टॉयलेट होते हैं.

दिघावकर ने कहा कि सलमान मोबाइल शौचालयों में मदद का ज़िम्मा उठाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)