टीआरपी में 'नागिन' के फुंकार के आगे सब ढेर

  • सुशांत मोहन
  • बीबीसी संवाददाता, मुंबई
नागिन 2

इमेज स्रोत, colors

कलर्स का धारावाहिक 'नागिन' इस हफ़्ते टीआरपी की रेस में सबसे आगे रहा. इसका दूसरा सीज़न टीवी पर दिखाया जा रहा है.

'नागिन' की अक्सर यह कह कर आलोचना की जाती है कि यह अंधविश्वास को बढ़ावा देता है. लेकिन फ़ैंटेसी वर्ल्ड और सस्पेंस के आस पास बुनी गई कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है.

ज़ी टीवी के 'कुमकुम भाग्य' ने दूसरे स्थान पर है. एकता कपूर के इस धारावाहिक में एक दूसरे पर साजिश रचते लोग अच्छी टीआरपी बटोरते हैं.

प्रज्ञा के ख़िलाफ़ साज़िश रचने की कोशिश करती आलिया प्रज्ञा का एमएमएस बनाने की कोशिश करती है लेकिन ख़ुद ही उसका ही एक वीडियो सामने आता है.

इमेज स्रोत, zee tv

आपको भले यह उलझाने वाला लगे लेकिन सच यही है कि लोगों को इस धारावाहिक का प्लॉट पसंद आ रहा है.

रिएलिटी शो में बिग बॉस के दर्शकों की संख्या में पिछले कई साल के मुकाबले काफ़ी कमी देखने को मिल रही है. हालांकि शो की निर्माता इसका कारण इस शो के इंटरनेट पर उपलब्ध होने को भी बताते हैं.

टीवी पर देर रात आने वाले इस धारावाहिक को वेबसाइट 'वूट डॉट कॉम' पर लोग देख रहे हैं, ऐसा ऐप की ओर से दावा किया गया है. लेकिन वीकेंड पर सोनी के कपिल शर्मा शो के आगे यह धारावाहिक फ़ीका पड़ता दिखता है.

इमेज स्रोत, colors

जैसे एकता कपूर टीवी की रानी है, वैसे ही कपिल शर्मा टीवी के राजा हैं. क्योंकि वो जिस भी चैनल पर दिखते हैं दर्शक खिंचे चले आते हैं और यही कारण है कि कलर्स आज भी कपिल के पुराने शो के हिस्से अपने चैनल पर दिखाता है.

स्टार पल्स के तीन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ये हैं मोहब्बतें' और 'साथिया साथ निभाना' टॉप 5 पर बने हुए हैं.

चर्चित धारावाहिकों 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'सीआईडी' या 'भाबीजी घर पर हैं', की बात करते हैं. इन्हें भले ही चैनल रिपीट कर दिखाता है लेकिन प्राइम टाइम पर इन धारावाहिकों को उतने दर्शक नहीं मिलते जितने स्टार या कलर्स बटोर ले जाते हैं.

इमेज स्रोत, Star plus

इस हफ़्ते ज़ी को बड़ा झटका लगा है. उसके हिट धारावाहिक 'ब्रह्मराक्षस' को पहले पांच स्थानों में जगह नहीं मिल पाई हैं.

बच्चों के धारावाहिकों में अभी भी डोरेमॉन (डिज़्नी) और मोटू पतलू (निकोलोडियन) का राज है, बीच बीच में जापानी कार्टून निंजा हट्टौरी को मौका मिलता है.

(सभी तथ्य 'बार्क' के आंकड़ों पर आधारित हैं. 'बार्क' टीआरपी इकट्ठा करने वाली आधिकारिक एजेंसी है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)