बॉलीवुड: हफ्ते भर की हलचल
बॉलीवुड कभी भी ठहरता नहीं है. फिल्म प्रमोशन, नई लॉन्चिंग और भी बहुत कुछ है...

इमेज स्रोत, AFP
आमिर खान की 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इस बीच उन्होंने अपनी नई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. 16 दिसंबर को मुंबई में फिल्म की ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आमिर खान.
इमेज स्रोत, AFP
'साथिया' और 'बंटी और बबली' फेम वाले बॉलीवुड डायरेक्टर शाद अली की नई पेशकश है 'ओके जानू'. आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों से सजी 'ओके जानू' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. 16 दिसंबर को ही मुंबई में फिल्म के एक प्रमोशन इवेंट के दौरान आदित्य और श्रद्धा. 'ओके जानू' 13 जनवरी को रिलीज़ होगी.
इमेज स्रोत, EPA
14 दिसंबर को भोपाल में यूनिसेफ के 70वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम से जुड़े एक इवेंट में दिया मिर्जा. दिया इन दिनों फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमा रही हैं. 2016 में उनकी भारत-ईरानी फिल्म 'सलाम मुंबई' में रिलीज हुई है.
इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले दिनों आनंदपुर साहिब के ऐतिहासिक गोबिंदगढ़ किले में आयोजित एक कार्यक्रम में कई बॉलीवुड सितारों का जमघट लगा. लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहीं मनीषा कोइराला ने भी इसमें शिरकत की. 13 दिसंबर को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पंजाब पुलिस के जवानों के साथ मनीषा कोइराला.
इमेज स्रोत, AFP
गोबिंदगढ़ फोर्ट प्रोजेक्ट के पहले चरण की लॉन्चिंग इवेंट में 12 दिसंबर को ऋषि कपूर और रणधीर कपूर भी दिखे. गोबिंदगढ़ किले को जनता के लिए पहली बार खोला गया है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अमृतसर को धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा.
इमेज स्रोत, AFP
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मराठी फिल्म 'भिखारी' के सेट पर अमिताभ बच्चन. 16 दिसंबर को ट्विटर पर अमिताभ के चाहने वालों की संख्या 24 मिलियन यानी दो करोड़ 40 लाख हो गई है.