बॉलीवुड: इस हफ्ते की झलकियां

जानें इस हफ्ते बॉलीवुड में क्या-क्या हुआ. आलिया से लेकर शाहरुख तक.

बॉलीवुड, Bollywood

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन,

बॉलीवुड में अभी 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'डिअर जिंदगी' की खुमारी उतरी भी नहीं थी कि आमिर की 'दंगल' रिलीज़ हो गई. 'उड़ता पंजाब' में अपने किरदार के लिए तारीफ़ें बटोरने वालीं आलिया भट्ट ने 'स्टूडेंट ऑफ दी इयर' से लंबा सफर तय किया है. साल 2017 में उनकी आने वाली फिल्मों में से एक 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' है. 23 दिसंबर को 62वें जियो फिल्म फेयर अवार्ड्स समारोह के मौके पर मुंबई में आलिया.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन,

आमिर खान की 'दबंग' इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज है. समीक्षकों ने दबंग को पूरे नंबर दिए हैं. तस्वीर में महावीर सिंह फोगाट और सचिन तेंदुलकर के साथ आमिर खान. दबंग महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटी बबिता और गीता फोगाट की जिंदगी पर आधारित है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन,

अभिनेता से नेता बने गोविंदा बड़े पर्दे पर वापस लौट रहे हैं. 2013 में 'हॉलीडे' और 2014 में 'किल दिल' के बाद गोविंदा 'आ गया हीरो' के साथ वापसी की कोशिश करेंगे. हालांकि इस बीच गोविंदा छिट-पुट फिल्मों में दिखते रहे हैं. लेकिन 'आ गया हीरो' के बारे में कहा जा रहा है कि वे इसमें लीड रोल में हैं. 53 साल के गोविंदा इन दिनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने में पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. (ये तस्वीर मुंबई में फिल्म प्रमोशन से जुड़े इवेंट के दौरान 21 दिसंबर को ली गई थी.)

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन,

मुंबई में क्रिसमस से जुड़े एक इवेंट में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडीज. बहरीन में पैदा हुईं श्रीलंकाई मूल की जैक्लीन ने बॉलीवुड में 'मर्डर 2', 'रेस 2' और 'हाउसफुल 2' से अपनी पहचान बनाई. उन्हें बड़े पर्दे पर बड़े सितारों और बड़े बैनरों का साथ मिलता रहा. 'किक' में वे सलमान के अपॉजिट थीं तो 'ढीशूम' में उनके साथ जॉन अब्राहम और वरुण धवन थे.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन,

कहते हैं कि बॉलीवुड कभी भी ठहरता नहीं है. हमेशा किसी न किसी तरह की गतिविधियां चलती रहती हैं. कभी किसी फिल्म की रिलीज और प्रमोशन तो कभी सिने सितारों से सजी खेल प्रतियोगिता. 24 दिसंबर को मुंबई में 'क्रिसमस कप' फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान फील्ड में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस.

इमेज स्रोत, BIJU BORO/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन,

प्रियंका की चर्चा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक है. टेलीविजन सीरियल 'क्वॉंटिको' ने प्रियंका को दुनिया भर में पहचान दी है. बॉलीवुड में आखिरी बड़ी फिल्में 'बाजीराव मस्तानी' और 'जय गंगाजल' थी. पिछले दिनों प्रियंका ने पूर्वोत्तर के राज्य असम में पर्यटन को बढ़ावा देने से जुड़े एक कार्यक्रम में गुवाहाटी में शिरकत की.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन,

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख की 'रईस' की रिलीज का इंतजार उनके चाहने वालों को बेसब्री से है. 2016 में शाहरुख ने 'फैन', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'डिअर जिंदगी' जैसी फिल्में दी हैं. मुंबई में इंडियन अकैडमी अवॉर्ड्स से जुड़े एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख.