गुत्थी को खोने का अफ़सोस नहीं: सुनील ग्रोवर
- सुप्रिया सोगले
- बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
'गुत्थी टीवी पर बहुत बड़ा किरदार बन गया था'
कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा के शो में गुत्थी के किरदार से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर का कहना है गुत्थी के किरदार को अपने साथ ना रख पाने का उन्हें अफ़सोस नहीं है.
चैनल के साथ कपिल शर्मा के हुई अनबन से शो बंद हो गया और दूसरे चैनल पर नया शो आया "द कपिल शर्मा शो" जिसमें सुनील ग्रोवर डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार में काफी पसंद किए जा रहे हैं.
इमेज स्रोत, colors.com
वो कहते हैं, "गुत्थी टीवी पर बहुत बड़ा किरदार बन गया था. लोग मुझे कहते थे कि इससे आगे तू क्या करेगा? हर चीज़ का समय होता है उस समय मैंने उस किरदार को जिया अब समय आगे बढ़ने का था. मुझे ख़ुशी है कि लोगों ने मुझे डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रूप में अपनाया."
गुत्थी के किरदार को याद करते हुए सुनील ग्रोवर कहते है, "गुत्थी मेरा महिला अवतार था."
टीवी पर महिलाओं के अलग-अलग किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर के मुताबिक़ वो महिलाओं की तहेदिल से इज़्ज़त करते हैं और उन पर महिला किरदार का जूनून सवार है.
इमेज स्रोत, Sony tv
टीवी पर महिला का किरदार निभाने से सुनील ग्रोवर को व्यक्तिगत ज़िंदगी में कोई दिक्कत नहीं आई बल्कि उनका कहना है कि उसका फ़ायदा ही उन्हें मिला है क्योंकि महिलाएं अब उनके साथ सहज महसूस करती है.
शो में दिग्गजों के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए सुनील ग्रोवर आगे कहते हैं, "अमिताभ बच्चन आते हैं तो उनकी आभा इतनी बड़ी होती है कि उनसे हम कुछ करने के लिए कह नहीं पाते वहीं जब अक्षय कुमार आते हैं तो हमे अपनी स्क्रिप्ट फाड़ कर फेंकनी पड़ती है क्योंकि शो में क्या होगा इसका किसी को कोई अंदाज़ा नहीं होता."
"कॉफी विथ डी" में सुनील ग्रोवर एक टीवी संवादाता के रूप में दिखेंगे. यह फ़िल्म छह जनवरी को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)