अनुष्का संग सगाई पर कोहली ने तोड़ी चुप्पी

इमेज स्रोत, AFP
मीडिया में छाई विराट कोहली और अनुष्का की सगाई की ख़बरों पर ख़ुद विराट कोहली ने आख़िरकार चुप्पी तोड़ दी है.
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली ने साफ़ कर दिया है कि वो और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सगाई नहीं कर रहे हैं.
कोहली ने शुक्रवार सवेरे टि्वटर के ज़रिए ये जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट किया, ''हम सगाई नहीं कर रहे हैं और अगर करते, तो ये बात छिपाते नहीं. सिम्पल.''

इमेज स्रोत, Twitter
कोहली ने आगे लिखा, ''क्योंकि समाचार चैनल अफ़वाह फैलाने से बाज़ नहीं आ रहे और आप सभी को कनफ़्यूज़ कर रहे हैं, ऐसे में हम ये कनफ़्यूज़न दूर कर रहे हैं.''
भारतीय मीडिया में कुछ दिनों से ये कयास जारी हैं कि फिलहाल उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में छुट्टियां मना रहे कोहली-अनुष्का नए साल के पहले दिन सगाई कर सकते हैं. लेकिन अब इस कयासबाज़ी पर रोक लग सकती है.
कोहली के दोनों ट्वीट अनुष्का शर्मा ने रीट्वीट कर इस बात की तस्दीक भी की.
इससे पहले भी कई बार कोहली और अनुष्का के रिश्ते पर सोशल मीडिया पर ख़ासी चर्चा होती रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसी साल मार्च में टी20 वर्ल्ड कप में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर चुटकी लेने वालों को विराट कोहली ने जमकर फटकार लगाई थी.
विराट ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर Shame लिखा था. विराट ने ये संदेश उन लोगों को दिया था जो सोशल मीडिया पर उनकी दोस्त अनुष्का को लेकर कई तरह की बातें शेयर कर रहे हैं.
भारतीय टीम के इस धुरंधर बल्लेबाज़ ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "ऐसे लोगों पर शर्म आती है जो लंबे वक्त से अनुष्का के पीछे पड़े हैं और हर ख़राब बात को अनुष्का से जोड़ रहे हैं. ऐसे लोगों पर शर्म आती है जो खुद को पढ़ा-लिखा बताते हैं. उन पर निशाना साधने और उनका मज़ाक उड़ाने वालों पर शर्म आती है क्योंकि मैं खेल में कैसा प्रदर्शन करता हूं, उसका अनुष्का से कोई लेना-देना नहीं है."