पॉप स्टार जस्टिन बीबर से क्यों चिढ़ा चीन?

इमेज स्रोत, Getty Images
बीजिंग के कल्चर ब्यूरो ने चीन में कनाडा के पॉप स्टार जस्टिन बीबर के परफॉर्म करने पर रोक लगा दी है.
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मनोरंजन के नाम पर ऐसे लोगों को अनुमति नहीं दी जा सकती जो ग़लत हरकतों में शामिल हों.
बयान में कहा गया, ''जस्टिन बीबर एक शानदार गायक हैं, लेकिन वह विवादित भी हैं.''
यह बयान मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर एक यूजर की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में दिया गया है.
मंत्रालय ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे जस्टिन बीबर समझदार होंगे, वो अपने शब्दों और काम में सुधार लाने की कोशिश जारी रख सकते हैं और इस तरह जनता के चहेते बन सकते हैं.''
इमेज स्रोत, Getty Images
पाबंदी की वजह?
यह ख़बर तब सामने आई जब सितंबर से शुरू हो रहे जस्टिन बीबर के एशिया टूर की लिस्ट में चीन का कोई शहर शामिल नहीं है.
पॉप स्टार को 2013 में चीन में परफॉर्म करने की अनुमति मिली थी.
ऐसा पहली बार नहीं है जब जस्टिन बीबर एशिया में विवादों में घिरे हैं. 2014 में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर की वजह से वह विवादों में आए थे.
दरअसल, बीबर ने टोक्यो में यसुकुनी श्राइन देखने के बाद वहां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी. यह श्राइन युद्ध के लड़ाकों और दोषी युद्ध अपराधियों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है.
हालांकि चीन और दक्षिण कोरिया मानते हैं कि जापान ऐसा करके अपने पुराने राज के दौरान किए गए अपराधों के प्रति माफ़ी नहीं मांग रहा.
इमेज स्रोत, Getty Images
जस्टिन बीबर ने विवाद के बाद वह तस्वीर हटा ली थी और माफ़ी भी मांगी, लेकिन चीन इससे नाराज़ हो गया.
जस्टिन बीबर सितंबर से शुरू हो रहे एशिया टूर के दौरान जापान, हॉन्ग कॉन्ग, फिलीपींस, सिंगापुर और इंडोनेशिया में परफॉर्म करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)