जब श्रीदेवी ने कहा था, हम झाड़ियों के पीछे कपड़े बदलते थे
- सुप्रिया सोगले
- मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, Getty Images
शनिवार देर रात दुबई में फ़िल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत हो गई. इस ख़बर ने पूरे फ़िल्म जगत को चौंका कर रख दिया.
उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है.
अपने फ़िल्मी करियर में श्रीदेवी ने बरसात में फ़िल्माए गानों से धूम मचाई थी और कई सालों के ब्रेक के बाद उन्होंने 2012 में आई 'इंग्लिश-विंग्लिश' फ़िल्म से बॉलीवुड में वापसी की थी.
यह फ़िल्म ख़ासी चर्चित रही और उनके अभिनय को सराहा गया. इसके बाद उनकी फ़िल्मों का प्रशंसक बेताबी से इंतज़ार करने लगे. यह इंतज़ार पिछले साल ख़त्म हुआ जब उनकी फ़िल्म 'मॉम' रिलीज़ हुई.
फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुलकर बीबीसी से बातचीत की. आगे पढ़ें, पिछले साल जुलाई 2017 में उन्होंने बीबीसी से क्या-क्या कहा था.
इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िल्म 'मॉम' में श्रीदेवी ने अक्षय खन्ना और नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी के साथ काम किया
चांदनी 'फ़िल्म' में 'लगी आज सावन...', 'चालबाज़' में 'ना जाने कहां से आई है' और 'मिस्टर इंडिया' में 'काटे नहीं कटते' गाने बहुत हिट रहे और यह सभी गाने बरसात में फ़िल्माए गए थे.
पर श्रीदेवी को बारिश में गानों का फ़िल्माया जाना किसी यातना से कम नहीं लगते थे.
बीबीसी से बातचीत में श्रीदेवी ने अपने बरसात के गानों पर टिप्पणी करते हुए कहा था, "बरसात के गाने यातना हैं. मैं उनका कतई आनंद नहीं ले सकती क्योंकि अधिकतर उन गानों को फ़िल्माते वक़्त मैं बीमार हो जाती थी."
वरदान बनी वैनिटी वैन
कई दशकों तक फ़िल्मों में काम करने वालीं श्रीदेवी को बदली हुई फ़िल्म इंडस्ट्री अच्छी लगती थी.
उनके मुताबिक, आज की अभिनेत्रियों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, इन सुविधाओं में वरदान है वैनिटी वैन.
श्रीदेवी का कहना था, "आज की महिला अदाकारा के लिए वैनिटी वैन वरदान है. हमारे वक़्त ऐसी कोई सुविधा नहीं हुआ करती थी. पेड़ों/ झाड़ियों के पीछे या बस के पीछे हम कपड़े बदला करते थे."
श्रीदेवी ने बताया की शौचालय की कमी की वजह से वो शूटिंग के दौरान पूरे दिन पानी भी नहीं पिया करती थीं.
वहीं, अगर किसी सीन के 10 रीटेक हो जाएं तो निर्माता महंगी रील ख़त्म होने के दबाव में आ जाता था, पर आज वो दिक्कतें नहीं हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
श्रीदेवी अपनी बेटियों खुशी और जाह्नवी के साथ
बेटी जाह्नवी पर कहा था
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो जल्द ही फ़िल्मों में कदम रखने वाली हैं.
हालांकि, श्रीदेवी को लगता था कि जाह्नवी के भविष्य को लेकर बातें करना जल्दबाज़ी होगी.
ऐसी भी खबरें आई थीं कि जाह्नवी रणबीर कपूर को बहुत पसंद करती हैं, लेकिन श्रीदेवी का कहना था,"ये सब ख़बरें बहुत ही परेशान करती हैं और ये बातें महत्व देने योग्य नहीं हैं."
फ़िल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' के पांच साल के बाद श्रीदेवी शक्तिशाली मां के क़िरदार में 'मॉम' में नज़र आईं.
इस फ़िल्म में अक्षय खन्ना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में नज़र आए. देशभर में फ़िल्म 7 जुलाई को रिलीज़ हुई.
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फ़िल्म 'धड़क' 20 जुलाई 2018 को रिलीज़ होनी है जिसमें उनके साथ अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नज़र आएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)