2018 की वो शादियां, जिनसे आंखें चौंधिया गईं
- ज्योतिका सिंह
- बीबीसी संवाददाता

इमेज स्रोत, fb/deepika
साल 2018 में दो तरह की शादियां हुईं. एक वो जो शादी के ऐलान से लेकर संपन्न होने तक चर्चाओं में बनी रहीं.
दूसरी वो जो साधारण तरीके से गुपचुप हुईं और शादी की तस्वीरों के शेयर किए जाने के बाद ही दुनिया को दो लोगों के परिणय सूत्र में बंधने का पता चला.
पहली तरह की शादियों में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, निक जोनास और ईशा अंबानी जैसे नाम शामिल हैं.
दूसरी तरह की शादी करने वाले लोगों में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पारुपल्ली कश्यप और मसान फ़िल्म की श्वेता त्रिपाठी शामिल रहीं.
दोनों तरह की शादियों में एक बात जो कॉमन रही, वो ये कि प्यार करने वालों को अपने मन का साथी मिला. इस बात की खुशी उन तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है जो सोशल मीडिया पर वायरल रहीं.
अगर गिना जाए तो 2018 में काफ़ी संख्या में अभिनेत्रियों ने शादी की. फिर चाहे सोनम कपूर हों या नेहा धूपिया.
इमेज स्रोत, AFP
नामी हस्तियों ने कैसे किया शादी का फ़ैसला?
ऐसे में ये एक सवाल हो सकता है कि कैसे इतने सारे बड़े सितारों ने इस साल शादी का फ़ैसला किया.
बीबीसी ने फ़िल्म समीक्षक अर्नब बनर्जी से इन्हीं शादियों को लेकर बात की.
बनर्जी ने अभिनेत्रियों के शादी किए जाने के फ़ैसले की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा, ''अब लड़कियों को करियर ख़त्म होने का डर नहीं रहा. पहले अभिनेत्रियां काम ही करती रह जाती थीं और शादी नहीं करती थीं. इस डर से कि शादी बाद सिर्फ़ माँ का किरदार मिलेगा या कोई काम ही नहीं देगा, पर अब ऐसा नहीं रहा.''
आइए आपको इस साल नामी हस्तियों की चर्चा में रही शादियों के बारे में एक छोटा सा रिवीज़न करवाते हैं.
ताकि आप जब अगले साल में दाख़िल हों तो ये हिसाब रहे कि कौन सा आपका पसंदीदा सितारा नए साल में अकेले नहीं, अपने जीवनसाथी के साथ कदम रख रहा है.
इमेज स्रोत, Instagram
श्वेता त्रिपाठी
मसान फ़िल्म याद है? फ़िल्म में शालू का किरदार निभाया था.
इस साल मसान की इस शालू यानी श्वेता त्रिपाठी को अपनी रियल लाइफ़ का दीपक यानी चैतन्य ज़िंदगीभर के लिए मिल गया.
जून में हुई ये शादी न ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रही और न ही ख़बरों में. लेकिन इस शादी की कहानी कम दिलचस्प नहीं है.
श्वेता और चैतन्य शर्मा पांच साल से एक-दूसरे के साथ थे. दोनों की मुलाक़ात स्टेज पर हुई थी. चैतन्य ने श्वेता से अपनी दिल की बात कहने के लिए स्टेज चुना.
श्वेता को नाटक देखने के बहाने से बुलाया और स्टेज से शादी के लिए प्रपोज किया. श्वेता ये सब देखकर ज़ोर से चिल्लाईं और शादी के प्रस्ताव पर बस एक शब्द ही कह पाईं- हां.
इमेज स्रोत, Twitter
साइना नेहवाल
तारीख़ थी 14 दिसंबर.
अक्सर बैडमिंटन के साथ नज़र आने वाली साइना की एक ऐसी तस्वीर ट्विटर पर दिखाई दी, जिसमें हाथों में बैडमिंटन नहीं....फूलों की माला थी.
कैप्शन लिखा था- मेरी ज़िंदगी का बेस्ट मैच.
हैदराबाद में बहुत ही सादे अंदाज़ में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने शादी की.
शादी में बेहद कम मेहमान शामिल हुए. लेकिन आने वाले दिनों में फैंस की साइना की शादी न देख पाने की कसक उन तस्वीरों को देखकर दूर हो गई, जिनमें साइना अपने बेस्ट मैच के साथ ज़िंदगी के टूर्नामेंट को खेलने के लिए आगे बढ़ चली हैं.
इमेज स्रोत, fb/Ranveer
दीपिका-रणवीर का लाल इश्क़
शायद 2018 की ये एक ऐसी शादी रही, जिसकी तस्वीरों का बेसब्री से फैंस ने इंतज़ार किया.
रणवीर दीपिका ने शादी के लिए इटली के लेक कोमो को चुना. इस 'जलमहल' में दोनों सितारों ने कोंकणी रीति-रिवाज से शादी की.
शादी के अगले दिन रणवीर और दीपिका दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें शेयर की.
और फिर ये सिलसिला शुरू हुआ तो अगले कुछ दिनों तक जारी रहा. तस्वीरें और एक के बाद एक रिसेप्शन ख़बरों में बने रहे.
हाल ही में रणवीर सिंह ने कहा, ''पद्मावत में रानी मुझे नहीं मिलती है लेकिन असल ज़िंदगी में रानी मुझे मिल ही गई.''
ये सुनकर दर्शकों के बीच बैठी दीपिका पादुकोण अपनी आंखों के आंसू मुस्कुराते हुए पोंछती दिखती हैं.
इमेज स्रोत, fb/Priyanka
प्रियंका चोपड़ा
ऊपर प्रियंका और निक जोनास की आप जो तस्वीर देख रहे हैं, ऐसी कई तस्वीरों के अधिकार करोड़ों रुपये में बिके हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने साल के आख़िर में जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की. ये शादी हिंदू रीति रिवाज़ों से भी हुई और चर्च के तौर-तरीकों से भी.
दोनों की शादी की तस्वीरों के राइट्स पीपल मैगज़ीन ने ख़रीदे थे.
लेकिन बाद में प्रियंका और निक दोनों ने शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
हालांकि कभी आतिशबाजी से मना करने वाली प्रियंका चोपड़ा की शादी में पटाखों को फोड़े जाने पर तंज भी कसे गए. लेकिन प्यार अंतत: सब पर भारी पड़ ही जाता है.
इमेज स्रोत, AFP
ईशा अंबानी
भारत के सबसे रईस आदमी की बिटिया का ब्याह.
मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई.
ये शादी अपने मेहमानों की वजह से ज़्यादा चर्चा में रही. जहां अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर ख़ान तक खाना परोसते नज़र आए.
वहीं सलमान, शाहरुख़ ख़ान शादी से पहले ठुमके लगाते दिखे.
शादी में ऐश्वर्या बच्चन भी मेहमानों को मिठाई बांटती नजर आईं.
इस शादी की दीवानगी यूं समझिए कि करिश्मा कपूर उन अभिषेक बच्चन के साथ डांस करती हुई दिखीं, जिनसे उनकी कभी सगाई टूट गई थी.
इमेज स्रोत, AFP
कपिल शर्मा
छोटे पर्दे पर हँसाने वाले कपिल शर्मा बीते कुछ वक़्त से टीवी से दूर थे.
फिर एक रोज़ वो अचानक नज़र आते हैं. इस पर दूसरों को हँसाते हुए नहीं, खुद चेहरे पर मुस्कान लिए हुए.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी की.
इस शादी में कॉमेडियन कृष्णा, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, आरती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, राजीव ठाकुर और सिंगर ऋचा शर्मा भी शरीक हुए.
इमेज स्रोत, Neha Dhupia Instagram
नेहा धूपिया
नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी इस साल 10 मई को दिल्ली में हुई.
इस शादी में भी बेहद कम लोग शामिल हुए. ऐसी शादियों को हश-हश वेडिंग के नाम से जान जाता है.
यानी सिर्फ़ परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल किए गए. अंगद और नेहा ने अपने रिश्ते को एक राज़ बनाकर रखा था.
हाल ही में नेहा और अंगद के घर बिटिया ने जन्म लिया. नाम रखा गया- मैहर.
इमेज स्रोत, Twitter
सोनम कपूर
इस शादी के साल में सोनम कपूर और आनंद आहूजा कैसे पीछे रह सकते थे?
इन दोनों की शादी 8 मई को मुंबई में हुई.
कह सकते हैं कि बॉलीवुड में शादियों का सीज़न इस साल सोनम के सात फेरों के बाद शुरू हुआ.
अनिल कपूर के ठुमके और शादी के वायरल वीडियो जमकर लोगों ने देखे.
हाल तो यूं रहा कि शादी के रिसेप्शन में आनंद आहूजा शेरवानी के नीचे स्पोर्ट्स शूज़ पहनकर आए. ज़ाहिर है कि ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छानी थी.
इमेज स्रोत, Instagram
मिलिंद सोमेन
2018 में शादी करने वालों में मिलिंद सोमेन भी रहे.
पचास की उम्र पार कर चुके मिलिंद ने अपनी प्रेमिका अंकिता से शादी की.
चूंकि अंकिता मिलिंद से काफी छोटी हैं तो ये शादी चर्चा में तो रही लेकिन केंद्र उम्र का फासला रहा.
शायद लोग वो गाना भूल गए,
''न उम्र की सीमा हो...न जन्मों का हो बंधन..जब प्यार करे कोई... तो देखे केवल मन. नई रीत चलाकर तुम.. ये रीत अमर कर दो.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)