ऑस्कर 2019: ग्लैमर, मेहनत और ज़ुनून की झलक

सालों के लंबे इंतज़ार और कड़ी मेहनत के बाद 2019 के अकादमी अवार्ड सेरेमनी में ओलिविया कॉलमेन समेत कई सितारों को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. वहीं, कुछ सितारों को अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा.

इस साल के अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी में बोहेमियन रेपसोडी, ब्लैक पैंथर और ग्रीन बुक जैसी फ़िल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड मिला.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड हासिल करने वाली फ़िल्म ग्रीन बुक की टीम

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने वाली अभिनेत्री ऑलिविया कॉलमेन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

द फ़ेवरेट फ़िल्म में क्वीन ऐन का किरदार निभाने वाली ऑलिविया कॉलमेन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

स्टेज़ पर जाने से पहले लेडी गागा से मिलती हुईं ऑलिविया कॉलमैन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

फ़िल्म बोहेमियन रेपसोडी के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने वाले रामी मैलेक

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता रामी मैलेक

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

रोमा फ़िल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीतने वाले अल्फोंसो क्युआरोन फ़िल्म की अभिनेत्री याल्टिज़ा अपारिसियो को गले लगाते हुए.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

क्युआरॉन ने रोमा फ़िल्म के निर्माताओं की ओर से बेस्ट फॉरेन लेंग्वेज फ़िल्म अवॉर्ड भी स्वीकार किया.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

फ़िल्म ब्लैकलान्समैन को बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले अवॉर्ड मिलने के बाद सैमुअल एल. जैक्सन के गले मिलते हुए स्पाइक ली

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

स्पाइक ली ने चार्ली वाचेल, डेविड राबिनोविट्ज़ और केविन विलमॉट के साथ ये अवॉर्ड जीता है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

ब्लैक पैंथर फ़िल्म के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड जीतने वाली रूथ कार्टर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

ब्लैक पैंथर को तीन अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड मिले हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

हैना बेचलर को ब्लैक पैंथर फ़िल्म के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन श्रेणी में अवॉर्ड मिला है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

ब्लैक पैंथर फ़िल्म के लिए बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर अवॉर्ड जीतने वाली लुडविग गोरानसन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने वाली अभिनेत्री रेजिना किंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

अपने अपने ऑस्कर अवॉर्ड के साथ महरशाला अली, रामी मैलक, ऑलिविया कॉलमेन और रेजीना किंग

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

लेडी गागा को उनकी फ़िल्म ए स्टार इज़ बॉर्न के एक 'शैलो' गाने के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड मिला.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड फ़्री सोलो को मिला.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

बेस्ट एनिमेशन शॉर्ट फ़िल्म अवॉर्ड जीतने वालीं बेकी नीमेन-कॉब और डेमी शी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

ऑस्कर अवॉर्ड के कार्यक्रम को पेश करने वालीं माया रुडोल्फ़, टीना फे और एमी पोहलर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

फ़िल्म 'द फेवरेट' के एक किरदार क्वीन ऐन की पोशाक में स्टेज पर नज़र आईं मेलिसा मेककार्थी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

मेलिसा मेककार्थी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

फ़िल्क एक्वामैन में मुख्य किरदार निभाने वाले जेसन मोमोआ और हेलन मिरेन.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

धमाकेदार अंदाज़ में स्टेज पर उतरते हुए एक्टर कीगन माइकल के

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

स्टेज पर दिखा जेनिफ़र हडसन के संगीत का जादू

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

ऑस्कर सेरेमनी के दौरान अपनी परफॉर्मेंस देती हुईं संगीतकार मिडलर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

लेडी गागा के साथ ब्रेडली कूपर

इमेज स्रोत, Reuters

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

.