वाजिद ख़ान का निधन: साजिद-वाजिद की संगीतकार जोड़ी हुई अधूरी

इमेज स्रोत, Twitter@wajidkhan7
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वाजिद ख़ान कोरोना से संक्रमित थे
सुपरस्टार सलमान खान की 'वॉन्टेड', 'दबंग' और 'एक था टाइगर' जैसी कामयाब फ़िल्मों की मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद ख़ान का 42 साल की उम्र में निधन हो गया.
मुंबई के एक अस्पताल में सोमवार को उन्होंने आख़िरी सांसें लीं. सिंगर सोनू निगम ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में इसकी पुष्टि की है.
वाजिद ख़ान के भाई साजिद ख़ान ने बीबीसी की सहयोगी पत्रकार मधु पाल को बताया कि वाजिद ख़ान कोरोना वायरस से संक्रमित भी थे.
वाजिद ख़ान के परिवार ने भी बीबीसी से उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, "उनकी आत्मा के लिए दुआ कीजिए."
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वाजिद ख़ान कोरोना से संक्रमित थे.
उनके परिवार की ओर से बीबीसी को बताया गया है, "वाजिद ख़ान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और उनका दो साल पहले ट्रांस्पलांट हुआ था."
"उनके गले में इंफ़ेक्शन था. वे चेंबूर के सुराना अस्पताल में भर्ती थे."
इमेज स्रोत, Yogen Shah/The India Today Group via Getty Images
वाजिद न केवल पॉपुलर म्यूज़िक के फनकार थे, बल्कि गायकी में भी उन्होंने शोहरत बटोरी थी
बॉलीवुड ने क्या कहा...
फ़िल्म अभिनेता रणवीर शोरे ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि वाजिद ख़ान की मौत कोरोना से हुई है.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी वाजिद ख़ान को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है.
म्यूज़िक कम्पोज़र सलीम मर्चेंट ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "वे पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उनकी तबियत काफी ख़राब थी. किडनी के संक्रमण से इसकी शुरुआत हुई और फिर उनकी हालत नाजुक हो गई थी."
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने साल 1998 में 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद सलमान ख़ान की फ़िल्मों में उनके संगीत का सिलसिला लगातार जारी रहा. इनमें 'गर्व', 'तेरे नाम', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'पार्टनर' जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
वाजिद ख़ान अपने भाई साजिद ख़ान के साथ मिलकर संगीत बनाते थे.
वाजिद न केवल पॉपुलर म्यूज़िक के फनकार थे, बल्कि गायकी में भी उन्होंने शोहरत बटोरी थी.
सलमान पर फिल्माया गया 'मेरा है जलवा', 'फेविकोल से' और 'रॉउडी राठौर' अक्षय कुमार पर फिल्माया गया 'चिंता ता चिता चिता' जैसे लोकप्रिय गीत वाजिद ख़ान ने ही गाये थे.
उन्होंने हाल ही में सलमान ख़ान के लिए 'प्यार करो ना' और 'भाई-भाई' गाने के लिए संगीत रचा था. सलमान ख़ान ने ये गाने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किए थे.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना महामारीः क्या है रोगियों में दिख रहे रैशेज़ का रहस्य
- कोरोना वायरसः वो शहर जिसने दुनिया को क्वारंटीन का रास्ता दिखाया
- कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच इतनी मुश्किल क्यों है?
- कोरोना संकट: गूगल, फ़ेसबुक, ऐपल और एमेज़ॉन का धंधा कैसे चमका
- कोरोना वायरसः वो छह वैक्सीन जो दुनिया को कोविड-19 से बचा सकती हैं
- कोरोना वायरस: संक्रमण से बचने के लिए इन बातों को गाँठ बांध लीजिए
- कोरोना वायरस: सरकार का आरोग्य सेतु ऐप कितना सुरक्षित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)