कैटरीना-विक्की संग-संग, कहा 'दिल में सिर्फ़ मोहब्बत', देखिए तस्वीरें
- मधु पाल
- बीबीसी हिंदी के लिए

इमेज स्रोत, Hype PR
फ़िल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ और अभिनेता विक्की कौशल गुरुवार को विवाह के बंधन में बंध गए. दोनों ने गुरुवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा क़िले में बने सिक्स सेंसेज़ होटल में बड़ी धूमधाम से शादी की.
इस समारोह को लेकर काफ़ी गोपनीयता बरती जा रही थी. हालांकि प्रशासन और मीडिया के लोगों में कई दिनों से इसे लेकर गहमागहमी बनी हुई थी.
गुरुवार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंबई के फ़िल्म जगह और कई जगहों से काफ़ी लोग राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंचे. शादी के इस समारोह को लेकर पूरे देश में पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी.
इमेज स्रोत, Hype PR
इस समारोह में बॉलीवुड के साथ ही बिज़नेस जगत और राजनीति से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं. हालांकि इसमें शामिल होने वालों के नामों को लेकर काफ़ी गोपनीयता बरती गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मेहमानों को भी सलाह दी गई थी कि वे इसकी जानकारी सार्वजनिक ना करें.
शादी भले आज हुई लेकिन पूरे समारोह की शुरुआत 7 दिसंबर को संगीत कार्यक्रम के साथ हो गई थी. मेंहदी की रस्म 8 दिसंबर को हुई थी, जिसके लिए विश्वप्रसिद्ध सोजत की मेंहदी मंगाई गई.
इस बारे में सवाई माधोपुर के कलेक्टर राजेंद्र किशन ने बीबीसी को बताया था, "शादी में 120 मेहमानों के शामिल होने की जानकारी दी गई है और मुझे बताया है कि सात से दस दिसंबर तक इनकी शादी के कार्यक्रम होंगे."
इमेज स्रोत, Hype PR
सवाई माधोपुर में तैयारी
राजस्थान में सवाई माधोपुर ज़िला मुख्यालय से क़रीब 18 किलोमीटर दूर चौथ का बरवाड़ा में एक पहाड़ी पर स्थित क़रीब 700 साल पुराने क़िले के होटल में तब्दील होने के बाद पहली बार यहां कोई शादी हुई है.
शादी के कार्यक्रमों को लेकर मेहमानों का चार दिसंबर से आना शुरू हो गया था. बरवाड़ा फोर्ट में शादी के लिए बड़ी संख्या में मेहमानों के लिए चार से बारह दिसंबर तक कमरों की बुकिंग की गई थी. हालांकि कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल वहां छह दिसंबर को पहुंचे थे.
मेहमानों की सुरक्षा में लगे बाउंसर और गाड़ियों के ड्राइवरों के लिए नज़दीक के होटलों और धर्मशालाओं में बुकिंग की गई थी.
इमेज स्रोत, Hype PR
700 साल पुराने क़िले में हुई शादी
राज्य में शाही शादियों की बात करें तो झीलों की नगरी उदयपुर में तमाम बड़े बिज़नेस टाइकून और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादियां हो चुकी हैं. लेकिन, सवाई माधोपुर पहली बार ऐसी शादी का गवाह बना.
सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा में बरवाड़ा फोर्ट को एक आलीशान होटल में तब्दील किया गया. इसी होटल में इन दोनों कलाकारों की शादी हुई. इस फोर्ट में भी पहली बार ऐसी कोई शादी हुई है.
इस होटल की शुरुआत इसी वर्ष अक्टूबर में हुई थी. इसके उद्घाटन के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा वहाँ गई थीं. एक स्थानीय पत्रकार के मुताबिक़ बरवाड़ा फोर्ट में 48 कमरे हैं. एक कमरे का एक दिन का किराया 50,000 से लेकर सात लाख रुपए तक है.
बताया गया कि कैटरीना और विक्की कौशल के लिए अलग-अलग सुइट बुक किए गए. इसमें एक सुइट का एक दिन का किराया सात लाख रुपए है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)