इंटरनेट पर आलिया को 'खोजना' है ख़तरनाक?

अगर आप आलिया भट्ट के प्रशंसक हैं और इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें या उनके नाम से ख़बरें खोजते हैं तो सावधान हो जाइए.
आलिया के बारे में जानने की उत्सुकता आपके मोबाइल या कंप्यूटर को वायरस का शिकार बना सकती है.
यह दावा है इंटरनेट सिक्योरिटी प्रदान करने वाली एक एंटीवायरस कंपनी मैकेफ़ी का.
ये कंपनी हर साल ऐसे कलाकारों की सूची तैयार करती है जिनको इंटरनेट पर सर्च करने के दौरान वायरस आपके सिस्टम पर हमला कर सकते हैं.
आलिया के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं आमिर ख़ान.
पिछले साल इस सूची में प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख़ ख़ान का नाम टॉप पर था.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)