![]() | ![]() | ![]() | ![]() | ![]() | ![]() | ![]() | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() | ![]() | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
बेंटले कार चलाते नहीं थकते अभिषेक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिषेक बच्चन को जब से नई बेंटले गाड़ी तोहफ़े के रूप में मिली है वो उसे चलाते नहीं थकते. जब भी अभिषेक मुंबई में होते हैं वो आज कल शहर की सड़कों पर अपनी नई सफ़ेद गाड़ी में दिखते हैं. कभी ऐश्वर्या राय के साथ तो कभी दोस्तों के साथ. और मुंबई की जनता गाड़ी के अंदर नहीं भी झाँके तो उनका ध्यान झट से उस गाड़ी की ओर चला जाता है. आखिर पूरे मुंबई में ऐसी बेंटले गाड़ी कितनी है? *********************************************** शरारती नायक रितेश
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की तरह रितेश देशमुख भी शरारती नायक साबित हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में ‘हे बेबी’ की शूटिंग के दरम्यान रितेश ने इतनी मस्ती की है कि सबने उनसे बचने के अलग-अलग तरीके ढूंढ लिए. और सबसे ज़्यादा मस्ती की फ़िल्म 'मस्ती' के लेखक मिलाप ज़ावेरी से. मिलाप ने ‘हे बेबी’ भी लिखी है.इसलिए वो यूनिट के साथ ऑस्ट्रेलिया गए थे. एक दिन जब वो सुबह बाथरूम में थे तब रितेश अंदर घुस गए और आधे कपड़ों में उनकी तस्वीरें भी अपने मोबाइल पर खींच डाली. फिर रितेश सारे यूनिट को यह ‘अश्लील’ फोटो दिखाते फिरे. उसके बाद मिलाप ज़ावेरी ने कसम खा ली थी कि जब वो बाथरूम में होंगे, होटल के कमरे का भी और बाथरूम का भी दरवाज़ा बंद रखेंगे. *********************************************** तब्बू चली अमरीका
तब्बू वैसे तो ख़ुद की फ़िल्मों की पब्लिसिटी के लिए समय देती नहीं हैं लेकिन मीरा नायर की ‘द नेमसेक' के लिए वो ख़ास अमरीका गई हैं. गुड्डू धनोआ(हवा), निंबस मोशन पिक्चर के हरीश थावानी (सरहद पार) और कई अन्य निर्माता और निर्देशकों की हमेशा शिकायत रही है कि तब्बू फ़िल्म के प्रोमोशन में बिलकुल हिस्सा नहीं लेती हैं. मगर मीरा नायर का जादू तब्बू पर चल गया या हो सकता है अमरीका में जाने की तमन्ना ने तब्बू को उत्साहित कर दिया होगा. इतना उत्साहित की आयकर से जुड़े कुछ झमेले तब्बू के सामने आ गए, फिर भी वो अपने चारटेड एकाउंटेंट के हाथों कागज़ सौप कर अमरीका उड़ गई. *********************************************** नसीरुद्दीन शाह का नुकसान डैनी का फ़ायदा
यूटीवी की 'हैट्रिक' के लिए नसीर को साइन किया गया था. मगर नसीरुद्दीन के बेटे के एक्सीडेंट की वजह से उन्होंने यूटीवी को दी हुई डेट्स रद्द कर दीं. तब वही रोल डैनी को दिया गया. डेनी ने फ़िल्म में काम करने से पहले नसीर से बात की और उन्हें पूछा की अगर वो फ़िल्म में काम करते हैं तो उन्हें (नसीर) कोई ऐतराज़ तो नहीं. जब नसीरुद्दीन शाह ने अपनी वैसे नसीर ने डैनी से कहा कि भूमिका इतनी अच्छी थी कि वो उसे ख़ुशी-ख़ुशी कर लेते अगर उनके बेटे को चोट नहीं लगती. *********************************************** भाग्यशाली रहा पुराना ऑफ़िस
राकेश रोशन ने दो साल पहले नया ऑफ़िस ख़रीदा था. इससे पहले वो ससुर जे ओम प्रकाश के ऑफ़िस से अपना काम करते थे. नए ऑफ़िस में उन्होंने ससुरजी के लिए भी एक अलग केबिन बनवाया है. और पुराने ऑफ़िस को ओमजी ने बंद रखने के बजाए पिछले साल बेच दिया. वैसे उस ऑफ़िस से कई लोगों के करियर जुड़े हुए हैं. इसी ऑफ़िस से जे ओम प्रकाश ने नाम, पैसा, इज़्जत और शोहरत कमाई. और यहीं से राकेश रोशन इतने बड़े निर्माता-निर्देशक बने. ऋतिक रोशन ने भी अपना कैरियर इसी दफ्तर से शुरू किया था. ज़्यादातर लोग ऐसी 'लकी' जगह बेचते नहीं है.लेकिन जे ओम प्रकाश ने ऐसा न सोचते हुए वो बड़ा सा दफ्तर बेच दिया. अफ़सोस किसी फ़िल्म वाले ने वो जगह नहीं ख़रीदी, नहीं तो ख़रीददार की भी किस्मत शायद जे ओमजी, राकेश रोशन और ऋतिक की तरह खुल जाती ! *********************************************** 'बेबी' हंसिका बन गई हीरोइन
बतौर हीरो हिमेश रेशमिया की पहली फ़िल्म ‘आप का सरूर’ में उनकी नायिका कौन है? बेबी हंसिका मोटवानी. ना, ना वो अब बेबी नहीं रही. खूबसूरत लड़की बन गई हैं. टेलीविज़न सीरियल और मेहुल कुमार की फ़्लॉप फ़िल्म ‘जागो’ में काम करने के बाद हंसिका कुछ समय के लिए कहीं गायब हो गई थी. अब पता चला है कि वो बतौर नायिका फ़िल्मों में आने की तैयारियाँ हिमेश अपनी हीरोइन से बहुत ख़ुश है. दोनों जर्मनी में फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें ![]() 09 मार्च, 2007 | पत्रिका ![]() 08 मार्च, 2007 | पत्रिका ![]() 06 मार्च, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||