लीबिया- आईएस की क़ैद से मुक्त हुए दो भारतीय

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ट्वीट.

इमेज स्रोत, SUSHNA SWARAJ Twitter

लीबिया में पिछले साल बंधक बनाए गए दो भारतीय नागरिकों को मुक्त कराया गया है.

यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को एक ट्विट के ज़रिए दी.

उन्होंने लिखा, '' मुझे आप लोगों को बताते हुए खुशी हो रही है कि टी गोपालकृष्णन और सी बालाकृष्णन जो कि लीबिया में 29 जुलाई 2015 से बंधक बने हुए थे, उन्हें मुक्त करा लिया गया है.''

इमेज स्रोत, Reuters

टी गोपालकृष्णन (आंध्र प्रदेश) और सी गोपालकृष्णन (तेलंगाना) के निवासी हैं. ये दोनों लीबिया के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाते थे.

पीटीआई के अनुसार इन दो भारतीयों को इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने उन्हें पिछले साल जुलाई में अगवा कर लिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)