'नेताजी की सादगी का लोगों ने लाभ उठाया'

अखिलेश और मुलायम

इमेज स्रोत, PTI

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने पार्टी में चल रही कलह पर कहा है कि कुछ लोग जिनको पार्टी के हितों से कोई लगाव नहीं है, वो पाटी को नुकसान पहुँचा रहे हैं.

सपा महासचिव ने कहा कि ऐसे नेता पार्टी प्रमुख 'मुलायम सिंह यादव की सरलता का लाभ' उठा रहे हैं.

हाल में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को अखिलेश यादव की जगह पार्टी के यूपी यूनिट का अध्यक्ष बनाया गया था.

इमेज स्रोत, SAMAJWADI PARTY

पलटवार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो मंत्रियों को बर्ख़ास्त कर दिया और पार्टी के मुखिया मुलायम के भाई और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से अहम विभाग छीन लिए थे.

इसके बाद यादव परिवार और सपा में संकट पैदा हो गया है.

हालाँकि समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने गुरुवार को कहा है कि पार्टी में कई विवाद नहीं है, जो भी मतभेद हैं उन्हें सुलझा लिया जाएगा.

वो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि अखिलेश ने कहा है कि वो पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से बात करने के बाद मतभेदों को सुलझा लेंगे.

इमेज स्रोत, facebook

इमेज कैप्शन,

कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से हाल में कई विभाग छीन लिए गए थे

रामगोपाल ने कहा कि जिन लोगों का पाटी के हितों से लगाव नहीं है, उनको समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी ने हटाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति समाजवादी नहीं हो सकता है, वह मुलायमवादी कैसे हो सकता है.

उनका इशारा सपा नेता अमर सिंह की ओर था, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि वो मुलायमवादी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)