'मनीष को फैक्स भेजने का रहस्य क्या है सर?'

इमेज स्रोत, KAPIL MISHRA FB
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है.
खबरों के मुताबिक दिल्ली की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए उपराज्यपाल नजीब जंग ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिनलैंड दौरे से वापस बुलाया है.
उप मुख्यमंत्री सिसोदिया इन दिनों फिनलैंड दौरे पर हैं. उन्होंने पिछले दिनों कुछ तस्वीरों भी ट्वीट की थी, जिनमें बताया गया था कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए वो फिनलैंड में हैं.
इमेज स्रोत, kapil mishra FB
कपिल मिश्रा का उपराज्यपाल को खुला पत्र
इस बीच, मनीष सिसोदिया को वापस बुलाए जाने से नाराज़ दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने उपराज्यपाल को खुला पत्र लिखा है.
कपिल मिश्रा पत्र में लिखा है कि बेहतर होता कि आप मुझे या स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अपने पास बुलाकर अपनी चिंता की बात कर लेते.
मिश्रा ने लिखा, "हम लगातार दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हैं, अगर आप भी हमारे साथ चलते और फॉगिंग, अस्पतालों का दौरा करते, जनजागरण करते तो अच्छा लगता."
अपने पत्र को ट्वीट करते हुए कपिल ने लिखा है कि पहले ये पत्र पढ़िए और फिर पत्र के बीच आने वाली लाइनों को समझने की कोशिश कीजिए.
इतना ही नहीं कपिल मिश्रा, दिल्ली के एक अन्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ शनिवार सुबह उपराज्यपाल से मिलने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें पता चला कि उपराज्यपाल महोदय छुट्टी पर हैं.
इतना ही नहीं कपलि मिश्रा ने ट्वीट करके बताया है कि उपराज्यपाल महोदय ने उनका फ़ोन भी ब्लॉक कर दिया है.
इमेज स्रोत, MANISH SISODIA TWITTER
वहीं दूसरी ओर फिनलैंड में छुट्टियां मनाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर आने के बाद मनीष सिसोदिया ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की.
मनीष ने ट्वीट किया है कि वो फिनलैंड छुट्टियां मनाने नहीं बल्कि विश्व में बेहतरीन शिक्षा देने वाले देश में हैं और वे यहां से दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को कैसे बेहतर बनाया जाए, इसकी जानकारी लेने आए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)