मोदी जी, अब बोलने से काम नहीं चलेगा: लालू

भारतीय सेना के उड़ी स्थित इसी कैंप पर हुआ चरमपंथी हमला

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

भारतीय सेना के उड़ी स्थित इसी कैंप पर हुआ चरमपंथी हमला

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उड़ी हमलों के लिए सरकार को ही ज़िम्मेदार ठहराया है.

लालू प्रसाद यादव ने हमले को 'लापरवाही का नतीजा' बताया और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

लालू प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@laluprasad) में लिखा, "कड़ी निंदा नहीं, कड़ी कार्रवाई कीजिए. अब बोलने से काम नहीं चलेगा, उनको जवाब दीजिए. ये राजनीति नहीं, देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा का मामला है."

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

लालू प्रसाद ने उरी हमले को लापरवाही का नतीजा बताया

लालू ने ट्वीट किया, "इंटेलिजेंस होने के बावजूद किस लापरवाही के कारण बहादुर जवानों पर इतना बड़ा हमला हुआ?सरकार को बताना चाहिए?आर्मी कैंप पर ये दूसरा बड़ा हमला है."

इसके पहले लालू प्रसाद ने ट्वीट कर मारे गए जवानों के प्रति संवेदना जताई थी.

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (@yadavtejashwi) ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है कि पहले से ख़ुफ़िया जानकारी होने के बावजूद इतना बड़ा हमला कैसे हो गया. उन्होंने तंज करते हुए प्रधानमंत्री से कहा कि देश के जवानों की बलि मत च़ढ़ाइए.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (@OfficeOfRG) ने उड़ी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और मारे गए जवानों के प्रति संवेदनाएं ज़ाहिर की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (@ArvindKejriwal) ने उड़ी हमले को क़ायराना क़रार देते हुए कहा है कि इस तरह के हमलों से भारत नहीं डरने वाला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)