बिहारः बस हादसे में 36 की मौत

इमेज स्रोत, Vidya Bhushan Thakur
बिहार के मधुबनी जिले के बसैठ में हुई एक बस दुर्घटना में कम-से-कम 36 लोग मारे गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक घटना में हताहत हुए लोगों की तादाद बढ़ सकती है.
दुर्घटना तब घटी जब सोमवार दोपहर को एक यात्री बस मधुबनी जिले के बसैठ के पास तालाब में गिर गई. बस दरभंगा से सीतामढ़ी जा रही थी.
आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बीबीसी को बताया, '' अब तक 36 शवों को निकाला जा चुका है. करीब आधा दर्जन शवों के अभी और तालाब में होने की आशंका है.''
अनिरुद्ध कुमार के मुताबिक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के गोताखोर तालाब से शवों को निकालने के काम में जुटे हुए हैं.
दुर्घटनाग्रस्त बस को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है. हादसे में दस लोग घायल भी हुए हैं.
इमेज स्रोत, Nilesh Kumar Sinha
आपदा प्रबंधन विभाग ने मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की मुआवज़ा राशि देने की घोषणा की है.
वहीं स्थानीय समाचार चैनल बस में करीब पचास लोगों के सवार होने की बात कह रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव कार्य शुरु करने में हुई कथित देरी के कारण घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हंगामा भी किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)