'भारतीय कमांडरों ने कहा जल्दबाज़ी में कोई सैन्य कार्रवाई न हो'

इमेज स्रोत, AP
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वो बहन प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में भूमिका निभाते देखना चाहते हैं. लेकिन इसका फ़ैसला वो ख़ुद ही लेंगी.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक़ राहुल गांधी ने कहा, "मैं किसी और के मुक़ाबले अपनी बहन पर ज्यादा भरोसा करता हूं."
अख़बार के मुताबिक़ राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के प्रति 'असंवेदनशील' बताया और कहा कि उन्हें 'आरएसएस ने झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी है'.
राहुल गांधी फिलहाल 'देवरिया से दिल्ली' की यात्रा पर हैं और अलग-अलग ज़िलों में किसानों से मुलाक़ात कर रहे हैं.
इमेज स्रोत, PIB
भारत प्रशासित कश्मीर के उड़ी में हुए हमले को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की
दिल्ली से प्रकाशित ज्यादातर अख़बारों ने ख़बर दी है कि भारत सरकार ने उड़ी में हुए चरमपंथी हमले के बाद पाकिस्तान को दुनिया भर में अलग-थलग करने की योजना बनाई है.
'हिंदुस्तान टाइम्स' की सुर्खी कहती है, "दुनिया में पाक को अलग करेगा भारत."
अख़बार के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में तैयारियों का जायज़ा लिया. वहीं इससे जुड़ी एक अन्य ख़बर में अख़बार ने जानकारी दी है कि कांग्रेस ने उच्च स्तरीय बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मौजूद नहीं रहने पर सवाल उठाया है.
'इंडियन एक्सप्रेस' ने अपनी पहली ख़बर के ऊपर उड़ी हमले में मारे गए सेना के 18 जवानों की तस्वीरें लगाई हैं.
अख़बार की पहली ख़बर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सेना के आला कमांडरों ने मोदी सरकार को सलाह दी है कि वो जल्दबाज़ी में सैन्य कार्रवाई न करे.
इमेज स्रोत, EPA
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
अख़बार ने इससे जुड़ी एक अन्य ख़बर में जानकारी दी है कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने भाषण में उड़ी और पठानकोट में हुए चरमपंथी हमलों का मुद्दा उठा सकती हैं.
वहीं 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की सुर्खी कहती है, "सेना ने कहा, वो है पलटवार को तैयार. "
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ
'द स्टेट्समैन' ने अपनी पहली ख़बर में जानकारी दी है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने न्यूयॉर्क में अमरीकी विदेश मंत्री जॉ़न कैरी से मुलाक़ात की.
ख़बर के मुताबिक़ संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने पहुंचे शरीफ़ ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्यों के साथ मुलाक़ात में कहा कि वो भारत पर कश्मीर में कथित ज्यादतियों पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाएं.
अख़बार ने एक अन्य ख़बर में जानकारी दी है कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ़ ने अपने आला कमांडरों से मुलाक़ात की.
इमेज स्रोत, SHIVPAL YADAV FACEBOOK
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव
'हिंदुस्तान टाइम्स' की ख़बर के मुताबिक़ समाजवादी पार्टी में थोड़ी देर की शांति के बाद संघर्ष दोबारा शुरु हो गया है.
अख़बार के मुताबिक़ समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सात क़रीबियों को पार्टी से बाहर निकाल दिया. इनमें तीन एमएलसी शामिल हैं.
अख़बार के मुताबिक़ इसके बाद मुख्यमंत्री के क़रीबी 20 युवा नेताओं ने इस्तीफ़ा दे दिया.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने ख़बर दी है कि डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित दिल्ली में मलेरिया की वजह मरने वालों की संख्या पांच तक पहुंच गई है.
अख़बार ने नेशनल वेक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम के आंकड़ों के ज़रिए बताया है कि बीते चार साल के दौरान दिल्ली में मलेरिया से कोई मौत नहीं हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)