मार्कंडेय काटजू के फ़ेसबुक पोस्ट पर अमिताभ बच्चन का जवाब

इमेज स्रोत, AFP
अमिताभ बच्चन ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कंडेय काटजू के उन्हें 'ख़ाली दिमाग़' कहने का हल्के-फुल्के अंदाज़ में जवाब दिया है.
काटजू अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं.
काटजू ने 17 सितंबर को फ़ेसबुक पेज पर अमिताभ को निशाने पर लेते हुए लिखा था, 'अमिताभ बच्चन का दिमाग़ खाली है और चूंकि अधिकतर मीडियाकर्मी उनकी तारीफ़ करते नहीं अघाते, मुझे लगता है कि उनका भी दिमाग़ ख़ाली है.'
इस पोस्ट के बाद जस्टिस काटजू ने एक डिटेल पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने कहा कि "अमिताभ के दिमाग़ में कुछ नहीं है."

इमेज स्रोत, Katju FB
अभिनेता ने काटजू की टिप्पणी को लेकर पूछे जाने पर कहा कि काटजू सही हैं.
अमिताभ ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, "मेरा दिमाग़ ख़ाली है. वह सही हैं, मेरा दिमाग़ ख़ल्लास (खत्म) है.

अमिताभ ने काटजू की टिप्पणी पर आगे कहा, "हम एक ही स्कूल में पढ़े हैं, वह मेरे सीनियर थे, हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)