बुराड़ी हत्या: करुणा की मां को चाहिए बदला

  • दिव्या आर्य
  • बीबीसी संवाददाता, दिल्ली से
वीडियो कैप्शन,

क्या थी करुणा और सुरेंद्र की कहानी?

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में 21 साल की छात्रा करुणा की हत्या के बाद उनके घर पर मातम का माहौल है और मां रामबेटी प्रजापति की आंखें रो-रो कर पथरा चुकी हैं.

उनका कहना है कि करुणा और सुरेंद्र सिंह मलिक उर्फ़ आदित्य केवल दोस्त थे पर एक साल से वो उनकी बेटी पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था.

करुणा की हत्या के आरोप में सुरेंद्र सिंह को गिरफ़्तार कर चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पर बीबीसी से बातचीत में रामबेटी ने कहा, "मैं चाहती हूं कि जैसा उसने मेरी बेटी के साथ किया वैसा ही हम उसके साथ करें, उसे हमारे हवाले कर दिया जाए."

करुणा की मां
इमेज कैप्शन,

करुणा की मां बताती हैं वो नर्स बनना चाहती थी.

मंगलवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में ये देखा जा सकता है कि 34 साल के सुरेंद्र सिंह ने 21 साल की करुणा पर चाक़ू से 20 से ज़्यादा बार वार किया.

करुणा की मौक़े पर ही मौत हो गई थी. ये घटना सुबह क़रीब 8.30 बजे हुई जब करुणा पढ़ाने के लिए स्कूल जा रही थी.

करुणा ख़ुद अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं और जेब ख़र्च के लिए स्कूल में पढ़ाना शुरू किया था.

रामबेटी ने कहा, ''सुरेंद्र ने मेरी बेटी के साथ मारपीट भी की थी. हमने पुलिस से शिकायत भी की थी. हमने पुलिस से शिकायत में कहा था कि सुरेंद्र हमारी लड़की का पीछा करता है लेकिन पुलिस ने हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.''

रामबेटी प्रजापति का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.
इमेज कैप्शन,

रामबेटी प्रजापति का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.

लेकिन इलाक़े के डीसीपी मधुर वर्मा ने आरोप को ग़लत बताते हुए कहा, "हमने करुणा के घर कांस्टेबल भेज कर पूरा बयान तक लिया था पर उन्होंने ही हमें कहा कि समझौता हो गया है और वो केस बंद करना चाहते हैं."

बुराड़ी में करुणा के पिता की दुकान थी जिसके बग़ल में ही सुरेंद्र सिंह मलिक की भी दुकान थी. सुरेंद्र का घर में आना जाना था और परिवार के साथ दोस्ताना रिश्ते थे.

उसने पांच साल तक अपनी दुकान चलाई और दो साल पहले इलाक़ा छोड़ दिया. सुरेंद्र सिंह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं.

करुणा के परिवार के मुताबिक़ इसी दौरान सुरेंद्र सिंह ने करुणा पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया.

सुरेंद्र सिंह के पिता प्रेम सिंह मलिक का घर
इमेज कैप्शन,

सुरेंद्र सिंह के पिता प्रेम सिंह मलिक का घर

करुणा के पिता नरेश प्रजापति का कहना था कि वो दो बार पुलिस के पास गए, जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वो पांच महीने पहले सुरेंद्र सिंह के घर उसके पिता प्रेम सिंह मलिक से बातचीत करने गए.

उनका कहना था कि सुरेंद्र के पिता ने उन्हें ये आश्वासन दिया था कि उनका बेटा अब हमारी बेटी को आगे से परेशान नहीं करेगा जिसके बाद उन्होंने पुलिस में दी अपनी शिकायत वापस ले ली.

बीबीसी जब सुरेंद्र के पिता के घर पहुंची तो प्रेम सिंह मलिक ने अपनी तस्वीर खींची जाने से इंकार करते हुए कहा कि "वो शर्मसार हैं पर दावा किया कि उनका बेटा तो कॉकरोच तक नहीं मार सकता."

अपनी सफ़ाई में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बेटे से मतभेद के कारण उसे आठ साल पहले ही घर से निकाल दिया था.

बुराड़ी में करुणा के घर मातम का माहौल है.
इमेज कैप्शन,

बुराड़ी में करुणा के घर मातम का माहौल है.

प्रेम सिंह मलिक का कहना था, "करुणा के परिवारवाले आए थे और मैंने उन्हें आश्वासन भी दिया था कि मेरा बेटा संयम में रहेगा पर मेरे बेटे ने कहा था कि पीड़ित परिवार ने ये आरोप इसलिए लगाए हैं क्योंकि उन्होंने पैसा लिया था."

करुणा के पिता नरेश प्रजापति ने ये बात मानी कि उन्होंने 20,000 रुपए सुरेंद्र से लिए थे लेकिन उन्होंने दावा किया वो पूरे पैसे लौटा चुके थे.

इस सारे विवाद से दूर उनकी पत्नी और आस-पड़ोस के लोगों में बेहद ग़ुस्सा था.

करुणा की मां से मिलने दिल्ली महिलाआयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल पहुंची
इमेज कैप्शन,

करुणा की मां से मिलने दिल्ली महिलाआयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल पहुंची

पीड़ित परिवारवालों से मिलने बुराड़ी पहुंची दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल को लोगों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा.

बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "जब पीछा करने की शुरुआती शिकायतें आती हैं पुलिस को तभी उन्हें गंभीरता से लेना चाहिए, हम दिल्ली पुलिस को नोटिस भेज उनसे इस मामले में सफाई मांगेगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)