'पाकिस्तान एक आतंकी को हीरो बता रहा है'

एम जे अकबर

इमेज स्रोत, AFP

संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने बुरहान वानी को नौजवान नेता कहे जाने पर भारत ने कड़ा विरोध किया है.

हिज़बुल कमांडर बुरहान वानी की भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी. जुलाई में वानी की मौत के बाद से कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ये प्रदर्शन अब भी जारी हैं. इस दौरान हुए प्रदर्शन और सुरक्षाकर्मियों की गोली से अब तक 70 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने अपना विरोध जताते हुए कहा, "यह हैरानी की बात है कि पाकिस्तान एक आतंकी को हीरो बता रहा है."

उन्होंने आगे कहा कि "कश्मीर में ख़ूनी खेल खेलने वाले आतंकी बुरहान वानी की तारीफ़ कर पाकिस्तान ये क़बूल कर रहा है कि वह आतंक का पक्षधर है.''

अकबर के अनुसार शरीफ का संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिया गया भाषण पूरी तरह हैरान करने वाला है.

अकबर आगे कहते हैं, ''पाकिस्तान आतंकवाद का महिमामंडन कर रहा है. वानी हिज़बुल मुजाहिदीन का एक घोषित कमांडर था जो कि एक आतंकी संगठन है.''

नवाज़ शरीफ

इमेज स्रोत, Reuters

अकबर के कहा कि यह चौंकाने वाला है कि एक राष्ट्र के नेता ऐसे प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को इस तरह से प्रचारित कर रहे हैं.

उनके अनुसार, ''पाकिस्तान इस समय एक सरकार की तरह नहीं, एक वॉर मशीन की तरह काम कर रहा है.'' अकबर ने कहा कि पाकिस्तान भारत से बात तो करना चाहता है लेकिन हाथ में बंदूक़ साथ में रख कर.

एमजे अकबर ने आगे कहा, ''आतंकवाद और दोस्ती एक साथ नहीं चल सकती है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)