पत्रकार हत्याकांड में शहाबुद्दीन, तेज प्रताप को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

पत्रकार राजदेव रंजन

इमेज स्रोत, FACEBOOK

इमेज कैप्शन,

पत्रकार राजदेव रंजन

सुप्रीम कोर्ट ने सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मुक़दमे में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव को नोटिस जारी किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अदालत ने उनसे दो हफ़्तों के भीतर जवाब मांगा है.

कोर्ट ने राजदेव की हत्या की जांच कर रही सीबीआई की जांच की स्टेटस रिपोर्ट 17 अक्टूबर तक जमा करने को कहा है.

राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन
इमेज कैप्शन,

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन

13 मई को सिवान के एक दैनिक अख़बार के लिए काम कर रहे राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी. वे अपने दफ़्तर से घर लौट रहे थे.

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन कुछ दिनों पहले ज़मानत पर रिहा हुए हैं.

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में जेल से रिहाई के बाद शहाबुद्दीन के काफिले में एक अभियुक्त मोहम्मद कैफ़ के शामिल होने की खबरें आई थीं.

सिवान पत्रकार हत्या मामले में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA

एक दूसरी तस्वीर में मोहम्मद कैफ़ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को गुलदस्ता देते नज़र आ रहे हैं.

इस तस्वीर के आधार पर बिहार विधानसभा में विपक्ष ने तेज प्रताप यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)