राज ठाकरे की पार्टी का पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी
- सुनीता पांडेय
- मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, AMEY KHOPKAR
एमएनएस नेता अमीय खोपकर
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों और अभिनेताओं को भारत छोड़ने की धमकी दी है.
एमएनएस की चित्रपट कर्मचारी सेना के नेता अमीय खोपकर ने कहा है, "हम सभी पाकिस्तानी कलाकारों और एक्टरों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय देते हैं."
अगर 48 घंटे के भीतर वे भारत नहीं छोड़ेंगे तो एमएनएस पार्टी कड़ा रुख अपनाएगी.
एमएनएस की महासचिव शालिनी ठाकरे कहती हैं, "यदि 48 घंटे में पाकिस्तानी कलाकार भारत नहीं छोड़ेंगे एनएनएस उन्हें बाहर फेंक देगी. ये हमारे देश से पैसे कमाकर पाकिस्तान को टैक्स भेजते हैं और उसी पैसे का उपयोग हमारे लोगों को मारने के लिए करते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे."
इमेज स्रोत, SHALINI THAKREY
एमएनएस महासचिव शालिनी ठाकरे
एमएनएस का कहना है कि अगर पाकिस्तानी कलाकार भारत नहीं छोड़ेंगे तो यहां उनकी शूटिंग रोक दी जाएगी और भारत में उनकी फ़िल्में रिलीज़ नहीं होगी.
प्रोड्यूसर को भी इस बात की चेतावनी देने के लिए पत्र लिखे जा रहे हैं.
पिछले महीने ही शिवसेना ने मुंबई में पाकिस्तानी गज़ल गायक ग़ुलाम अली के कार्यक्रम का विरोध किया था. इसके बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.
एनएनएस के प्रमुख राज ठाकरे शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे के भतीजे हैं.
जब बाल ठाकरे ने अपने भतीजे की जगह अपने बेटे उद्धव ठाकरे को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया तो राज ने अपनी अलग पार्टी एमएनएस बना ली थी.