अपनी जनता को कब जवाब देंगे मोदी: मायावती

मायावती

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके पास पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोई ठोस रणनीति नहीं है.

नई दिल्ली में मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री की बयानबाजी से अब देश की जनता तंग आ चुकी है.

उन्होंने कहा, "उड़ी में हमारे 18 सैनिक मारे गए. हमें पाकिस्तान के खिलाफ़ ठोस कार्रवाई करने की ज़रूरत है, ताकि ऐसी घटना फिर न हो."

इमेज स्रोत, Reuters

मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान की जनता को सलाह दे रहें हैं कि वो अपने हुक़्मरानों से जवाब मांगे,

उन्होंने कहा, ''लेकिन वो अपनी जनता को कब जवाब देंगे? दूसरों को सलाह देने के बजाए ख़ुद की सरकार पर ध्यान दें, और अपने गिरेबां में झांके.''

मायावती ने प्रधानमंत्री को देश की गरीबी, महंगाई, अशिक्षा सहित कई मुद्दों की याद दिलाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जी! आपका रिकॉर्ड भी खराब है."

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर यह कहावत बिलकुल ठीक बैठती है, ''दूसरों को नसीहत, खुद की फ़जीहत''.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)