केजरीवाल को पंजाब में फिर दिखाए काले झंडे

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, EPA

रविवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अमृतसर में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तब काले झंडे दिखाए जब वो हवाईअड्डे से बाहर निकल रहे थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पंजाब महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता दत्ता के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

केजरीवाल विधानसभा चुनाव अभियान के लिए अमृतसर पहुंचे थे.

उन्हें जालंधर में अग्रवाल समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन हवाईअड्डे के बाहर पंजाब महिला कांग्रेस कार्यकर्ता 'केजरीवाल वापस जाओ' की तख़्तियां लेकर खड़ीं थीं.

उनका आरोप था कि जिस नेता के विधायक महिलाओं के शील भंग करने के मामले में लिप्त हैं ऐसे लोगों की पार्टी के मुखिया को पंजाब बर्दाश्त नहीं करेगा.

पंजाब महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ममता दत्ता ने ये भी आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान पुरुष पुलिस कांस्टेबल ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की जिससे उनके चेहरे पर चोटें आई हैं.

इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगभग एक घंटे तक सड़क पर प्रदर्शन किया.

पिछली बार 8 सितंबर को चुनाव अभियान के तहत केजरीवाल ट्रेन से लुधियाना गए थे. तब भी बीजेपी, अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकार्ताओं ने उनसे कई सवाल करते हुए काले झंडे दिखाए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)