गुजरात से पंजाब तक डांस की धूम

इमेज स्रोत, AP
नवरात्रि की शुरुआत एक अक्टूबर से हो रही है. अहमदाबाद में पारंपरिक पहनावे के साथ गरबा का अभ्यास करती एक महिला.

इमेज स्रोत, Reuters
गरबा के लिए रंगों से टैटू बनाती एक महिला.
इमेज स्रोत, AP
गरबा, गुजरात का पारंपरिक नृत्य है. नवरात्रि के दौरान इस नृत्य में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
इमेज स्रोत, AP
अहमदाबाद में नवरात्रि के लिए गरबा की तैयारियों में जुटे कुछ छात्र.
इमेज स्रोत, AP
गरबा के दौरान छात्रों के करतब देखने के लिए लोगों में बहुत उत्साह होता है.
इमेज स्रोत, Reuters
इस साल नवरात्रि की शुरुआत एक अक्टूबर से हो रही है. यह त्योहार नौ दिनों तक चलता है.
इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं अमृतसर में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज़ कराने के लिए 'सबसे बड़े' फ़ैन डांस का आयोजन किया गया. इस फ़ैन डांस में 585 महिलाओं ने शिरकत की.
इमेज स्रोत, Getty Images
फ़ैन डांस में शामिल एक जर्मन महिला.
इमेज स्रोत, Getty Images
इस फ़ैन डांस का आयोजन 'बेटी बचाओ अभियान' की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए किया गया.
इमेज स्रोत, Getty Images
इस फ़ैन डांस का आयोजन अमृतसर के एक मॉल में किया गया.