मध्य प्रदेश: 7 बच्चों की डूबने से मौत

  • शुरैह नियाज़ी
  • बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
खुली खदान

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

इमेज कैप्शन,

खदान में बारिश का पानी भरा हुआ था (फ़ाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के गुना ज़िले में पानी से भरी एक खुली खदान में सात बच्चों की डूबने से मौत हो गई है.

रविवार को ये बच्चे खदान में नहाने गए थे, लेकिन खदान गहरी होने और उसमें ज़्यादा पानी होने की वजह से एक-एक कर सारे बच्चे डूब गए.

पुलिस के मुताबिक इन बच्चों की उम्र 10 साल से 14 साल के बीच थी. मामला कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां खुली खदान थी और उसमें बारिश का पानी भरा हुआ था.

गुना कलेक्टर राजेश जैन ने बीबीसी को बताया, "इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मृतक के परिवार वालों को आर्थिक मदद दी गई है. जांच के बाद पता चलेगा कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है."

बच्चों के मां-बाप मज़दूरी करके अपनी गुज़र-बसर करते है. बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेजा गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)