अखिलेश मंत्रिमंडल- तीन नए मंत्री, तीन को प्रमोशन

  • समीरात्मज मिश्र
  • बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, PTI

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को अखिलेश कैबिनेट के छह नए मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.

शपथ लेने वालों में अभिषेक मिश्र, याशिर शाह, शिवकांत ओझा, गायत्री प्रजापति, मनोज पांडेय और शंखलाल माझी के नाम शामिल हैं.

अभिषेक मिश्र, याशिर शाह और शंखलाल माझी को राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वहीं गायत्री प्रजापति, मनोज पांडेय और शिवकांत ओझा को फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. इन्हें पहले मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था.

यह अखिलेश मंत्रिमंडल का आठवां विस्तार था. मंत्रिमंडल विस्तार से एक दिन पहले रविवार देर शाम मुख्यमंत्री अखिलेश ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाक़ात की थी.

पिछले विस्तार में भी बर्ख़ास्त हुए मंत्री बलराम यादव को दोबारा शामिल करने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.

अखिलेश यादव, राम नाईक

इमेज स्रोत, PTI

तीन महीने पहले 27 जून को अखिलेश सरकार ने सातवीं बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था.

पार्टी में चल रहे विवाद की छाया शपथ ग्रहण समारोह में भी नज़र आई. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव मौजूद थे. लेकिन पार्टी महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और अमर सिंह समारोह में मौज़ूद नहीं थे.

मुलायम सिंह यादव

इमेज स्रोत, AP

वहीं समाजवादी पार्टी की पारिवारिक कलह का असर अब पार्टी की चुनावी योजनाओँ पर भी पड़ने लगा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव 6 अक्‍टूबर को अपने लोकसभा क्षेत्र आज़मगढ़ में एक रैली करने वाले थे. इसे पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा था. लेकिन अब यह रैली रद्द कर दी गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)