भारतीयों पर नस्लीय टिप्पणी के लिए माफ़ी

इमेज स्रोत, PA
पकिस्तानी मूल के ब्रितानी अभिनेता मार्क अनवर
ब्रितानी धारावाहिक 'कॉरोनेशन स्ट्रीट' के पाकिस्तानी मूल के अभिनेता मार्क अनवर ने भारतीयों के ख़िलाफ़ ट्विटर पर की गई टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांगी है.
अनवर के ट्वीट्स के स्क्रीन शॉट्स 'संडे मिरर' अख़बार में छपे थे, जिनमें ऐसा लगता था कि कश्मीर मुद्दे पर उन्होंने भारतीयों पर चोट की थी.
इसके तुरंत बाद "कॉरोनेशन स्ट्रीट" दिखाने वाले आईटीवी ने उन्हें धारावाहिक से निकाल दिया था.
पाकिस्तानी मूल के इस 45 साल के अभिनेता ने कहा, "मैं शुक्रवार को किए गए अपने ट्वीट्स के लिए लोगों से तहे दिल से माफ़ी मांगना चाहता हूं."
उनके मूल ट्वीट में भारतीयों के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक नस्लीय भाषा का इस्तेमाल किया गया था.
उन्होंने टिप्पणी तब की थी जब भारतीय सेना ने कहा था कि उसने विवादित कश्मीर इलाक़े में गोलीबारी में एक चरमपंथी मारा गया है.
अनवर ने यू ट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा है कि वे "ख़ास कर भारतीयों लोगों के प्रति खेद जताते हैं.
उन्होंने इस वीडियो में आगे कहा, "मेरी भाषा स्वीकार करने लायक नहीं थी और मैंने कई लोगों को निराश किया है. मुझे उम्मीद है कि जिन लोगों को मैंने नाराज़ किया है, वे मुझे दिल से माफ़ कर देंगे."
इसके पहले आईटीवी ने एक बयान में कहा था, "हम ट्विटर पर मार्क अनवर के पूरी तरह अस्वीकार्य और नस्लीय रूप से आक्रामक टिप्पणी से काफ़ी सदमे में हैं."
कंपनी ने आगे कहा है, "हमने मार्क से बात की है, इस टिप्पणी की वजह से उन्हें कॉरोनेशन स्ट्रीट से निकाल दिया गया हैं"
मार्क अनवर हॉलीवुड की फ़िल्मों कैप्टन फ़िलिप्स और फिफ्टी फ़र्स्ट स्ट्रीट जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.