दिल्ली- कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक मृत पाए गए

आत्महत्या

इमेज स्रोत, Thinkstock

भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआइ जांच का सामना कर रहे कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल नई दिल्ली में अपने घर पर बेटे के साथ मृत पाए गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ क़रीब दो महीने पहले उनकी पत्नी और बेटी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

बंसल की पत्नी और बेटी ने अलग-अलग सुइसाइड नोट छोड़े थे. इसमें उन्होंने लिखा था केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापे की वजह से वो अपमानित महसूस कर रही हैं और इसके बाद और जीना नहीं चाहती हैं.

हालांकि सुइसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया था

बीके बंसल और उनके बेटे के शव मंगलवार को उनके घर से मिले.

बंसल कारपोरेट मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी थे. एक प्रमुख दवा कंपनी से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने उन्हें 16 जुलाई को गिरफ्तार किया था.

उनकी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आठ जगहों पर छापेमारी की थी. बंसल को बाद में जमानत मिल गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)