भाजपा, कांग्रेस ने सैन्य कार्रवाई की सराहना की

इमेज स्रोत, AFP
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करने की भारतीय सेना की घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियों की ओर से काफ़ी प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं.
जहां भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने 'भारतीय सेना की बहादुरी को सराहा है' वहीं एक भाजपा सांसद ने कहा है कि इससे 'बीजेपी के समर्थकों के दिल को ठंडक मिलेगी.'
कांग्रेस ने भी कहा है कि वो सेना की ओर से आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए हमले का समर्थन करती है.
कांग्रेस पार्टी के मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला (@rssurjewala) ने एक ट्विट में कहा, ''कांग्रेस भारतीय सेना की ओर से पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए हमले का पूरे दिल से समर्थन करती है. सेना की इस बहादुरी पर सलाम.''
वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, ''भारतीय सेना की ओर से पीओके में पाकिस्तानी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है. यह एक अच्छी ख़बर है. क्या यह सबसे अच्छा विकल्प है?''
रक्षा मंत्री ने इस आपरेशन के लिए सेना को सराहा है.
अमित शाह (@AmitShah) ने ट्विटर पर कहा, ''पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को धन्यवाद देता हूं.''
उन्होंने लिखा, ''भारतीय सेना ने बिना कोई नुक़सान उठाए आतंकवादियों को भारी नुक़सान पहुंचाया है. यह सेना की वीरता और देश की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को साबित किया है.''
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक ट्वीट में कहा, ''पीओके में सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना को शुभकामनाएं. नरेंद्र मोदी सरकार आतंक के ख़िलाफ़ युद्ध के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.''
केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ''भारतीय सेना की ओर से पिछली रात एलओसी पर किया गया हमला, प्रधानमंत्री के उस बयान की पुष्टि है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उड़ी हमले के हमलावरों को दंडित किया जाएगा.''
इमेज स्रोत, AP
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (@PiyushGoyal) ने एक ट्वीट में कहा, ''भारतीय सेना अपने साहस, शौर्य व पराक्रम की गाथा अनेकों बार लिख चुकी है. भारत माँ की रक्षा में लगे हमारे सैनिकों पर हमें गर्व है.
नई दिल्ली से भाजपा सांसद मिनाक्षी लेखी ने ट्वीट में कहा, ''हमारी सेना की ओर से की गई कार्रवाई पाकिस्तान में लांच पैड पर पहली सर्जिकल स्ट्राइक है.''
इमेज स्रोत, AFP
देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
वहीं गुजरात से भाजपा सांसद और अभिनेता परेश रावल ने कहा, ''भक्त दो साल से भरे बैठे थे, आज जाकर उनकी आत्म को थोड़ी शांति मिली होगी.''
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ''भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों को मार डाला. अब अर्नब पोस्टमार्टम करेंगे.''
बिहार के भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ''जब सभी विकल्प कमज़ोर पड़ गए तो, प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हमले का विकल्प चुना.''
भाजपा महासचिव राममाधव ने अंग्रेज़ी टीवी चैनल टाइम्स नाउ से कहा, ''आतंकवादियों को नियुक्त करने वाले मास्टरमाइंड लोगों को भी सबक़ सिखाने की ज़रूरत हैं.''
उन्होंने कहा, "पूरा देश इस समय सेना के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में पिछले दिनों हुई जनसभा में कहा था कि देश को सेना पर नाज़ है और पूरा देश सेना के साथ है. वो जो भी कार्रवाई करेगी उसे देश का समर्थन हासिल होगा.''
भाजपा महिला मोर्चा की नेता प्रीति गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ''अबकी बार, ईंट का जवाब पत्थर से यार.''