भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के अख़नूर में गोलीबारी

इमेज स्रोत, AFP/getty images
भारत और पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा के अख़नूर सेक्टर में लगातार गोलीबारी हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस का हवाला देते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अख़नूर सेटर में युद्धविराम का उल्लंघन किया है.
सरकारी रेडियो एआईआर का कहना है कि युद्धविराम का उलंघन छंब और पल्लनवाला क्षेत्र में हुआ.
एआईआर के मुताबिक़ हमला भोर के समय हुआ.
पीटीआई ने अख़नूर सेक्टर में शुक्रवार को भी गोलीबारी की ख़बर दी थी.
उसका कहना था कि ये सितंबर महीने में ही छह बार युद्धविराम का उल्लंघन किया गया है और पिछले 48 घंटो में चौथी बार फायरिंग की गई है.
शुक्रवार को पाकिस्तान के फॉरवर्ड पोस्ट से छोटे हथियारों से फ़ायरिंग की गई थी, इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान की सेना ने मेंधार सेक्टर के बलनोई इलाके में फ़ायरिंग की जिसमें किसी के हताहत होने की ख़बर नही थी.
इमेज स्रोत, AP
जबकि 28 सितंबर को पुंछ सेक्टर में सब्जियां इलाके में सीज़फायर का उल्लंघन किया था.
अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान की फायरिंग की 405 घटनाओं में 16 लोगों की मौत हुई थी और 71 लोग घायल हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)