छत्तीसगढ़ में 3 आदिवासियों की हत्या
- आलोक प्रकाश पुतुल
- रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, Alok Putul
पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में माओवादियों ने तीन आदिवासियों की हत्या कर दी है.
तीनों आदिवासी जैन कुमार हुर्रा, अन्तूराम हुर्रा और मानकराम हुर्रा आमाबेड़ा थाना के हुर्रा पिंजोड़ी गांव के रहने वाले थे और खेती किसानी करते थे.
ज़िले के पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी ने कहा "कल देर रात माओवादियों ने गांव में हमला किया और तीनों आदिवासियों को अपने साथ ले जा कर पास के ही जंगल में हत्या कर दी. माओवादियों ने इन तीनों पर पुलिस के लिए मुख़बिरी करने का आरोप लगाया है."
जिस आमाबेड़ा इलाके में तीनों आदिवासियों की हत्या हुई है, वह माओवादियों के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है.
इस इलाके में माओवादी लगातार सक्रिय रहे हैं और समय-समय पर कई हिंसक घटनाएं हुई हैं.
इमेज स्रोत, Alok Putul
ताज़ा घटना के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज़ कर दिया है.
इधर इस घटना के बाद राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा ने कहा है कि सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई के कारण माओवादी बौखलाए हुए हैं और इस बौखलाहट में निर्दोष आदिवासियों की हत्या कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)